अगर बात अपने देश के दूसरे राज्यों की करें को यूपी के सबसे हार्इटेक शहर नोएडा या गौतमबुद्घनगर से ज्यादा नजदीक है। अगर बात दिल्ली हार्इकोर्ट की करें तो बड़ी ही आसानी से कुछ ही मिनटों में पहुंचा जा सकता है। महज 23 किमी की दूरी करने के बाद दिल्ली हार्इकोर्ट पहुंचा सकता है। वहीं बात शिमला हार्इकोर्ट की दूरी 375 किमी, चंडीगढ़ हार्इकोर्ट 280, ग्वालियर हार्इकोर्ट की दूरी 325 किमी, राजस्थान के जयपुर हार्इकोर्ट की दूरी 335 किमी, उत्तराखंड के नैनीताल हार्इकोर्ट की दूरी 282 किमी है।