
नोएडा। आज के समय में हर किसी के पास स्मार्टफोन जरूर मिल जाएगा। वहीं उन सभी स्मार्टफोन में व्हाट्सएप भी होगा ही। लेकिन, अब ऐसे लोगों के लिए बड़ी खबर आई है। कारण, 1 फरवरी से 75 लाख स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप काम नहीं करेगा। कंपनी ने 31 जनवरी 2020 तक ऐसे लोगों को नया स्मार्टफोन खरीदने का समय दिया गया था। 75 लाख इस तरह के फोन का आंकड़ा कंपनी द्वारा पहले ही जारी किया जा चुका है।
साइबर एक्सपर्ट किस्ले चौधरी की मानें तो व्हाट्सएप द्वारा किए गए इस बदलाव का असर सीधा लोगों की जिंदगी पर पड़ेगा। हालांकि अब ज्यादातर लोग नए वर्जन के स्मार्टफोन ही इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन, फिर भी कंपनी का दावा है कि एक फरवरी से 75 लाख स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप बंद हो जाएगा। जो कि बहुत बड़ा आंकड़ा है।
उनके मुताबिक अब से व्हाट्सएप एंड्रॉयड के वर्जन 2.3.7 वाले स्मार्टफोन और आईओएस 7 वाले आईफोन पर ये मैसेंजर काम नहीं करेगा। इससे पहले कंपनी ने Nokia सैंबियन एस60 में 30 जून 2017, Blackberry ओएस और Blackberry 10 में 31 दिसंबर 2017 और Nokia एस40 में 31 दिसंबर 2018 के बाद सपोर्ट बंद कर दिया था।
अन्य नियमों में भी हुआ बदलाव
गौरतलब है कि एक फरवरी से व्हाट्सएप के अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC और डाक घर के बचत खाते के एटीएम कार्ड में भी बदलाव किए गए हैं। LIC ने 1 फरवरी से 23 योजनाओं को बंद कर दिया है। जिनका लाभ अब लोगों को नहीं मिल सकेगा। वहीं डाक विभाग ने मैग्नेटिक एटीएम कार्ड को बंद कर दिया है। जो इस दिन से ब्लॉक कर दिए जाएंगे। इनकी जगह खातेधारक नए ईएमवी चिप आधारित कार्ड ले सकते हैं।
Updated on:
01 Feb 2020 01:55 pm
Published on:
01 Feb 2020 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
