
नोएडा के सेक्टर 93-ए में स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर्स को 28 अगस्त की दोपहर 2ः30 पर ध्वस्त कर दिया जाएगा। जिसे लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। दोनों टावर्स को गिराने के लिए 37 किलो बारूद का इस्तेमाल किया गया है। भारतीय ब्लास्टर चेतन दत्ता ट्विन टावर्स ब्लास्ट का फाइनल बटन दबाएंगे जिससे करीब 13 से 15 सेकेंड में 32 मंजिला पूरी इमारत नीचे आ जाएगी। इस मौके पर उनके साथ ब्रिक्समैन और छह अन्य लोग भी 100 मीटर के दायरे में मौजूद रहेंगे। वहीं चेतन दत्ता ने इस पूरे प्रोसेस के बारे में बात करते हुए बताया कि पहले बॉक्स को तैयार किया जाएगा उसके बाद ब्लास्ट के बटन को दबाया जाएगा। जिसके बाद करीब 9500 डी लेयर्स लगी उनमें करंट पहुंच जाएगा और ब्लास्ट होना शुरू हो जाएगा।
आसपास की बिल्डिंग को नहीं होगा नुकसान
उन्होंने आगे बताया कि यह पूरी प्रक्रिया बेहद आसान होगी। इस दौरान हम इमारत से 50.70 मीटर की दूरी पर रहेंगे। इसलिए डरने जैसी या खतरे वाली कोई बात नहीं है। उन्होंने आश्वस्त किया कि बिल्डिंग ठीक तरह से धूल में मिल जाएगी। बताया कि ब्लास्ट एरिया को लोहे की 4 परतों और कंबल की दो परतों से ढका जाएगा। इसलिए धूल उड़ सकती है लेकिन मलबा नहीं। उन्होंने बताया कि आसपास की भी किसी बिल्डिंग को कोई भी नुकसान होने की कोई गुंजाइश नहीं है।
कंपन करने के लिए लगाए गए इम्पैक्ट कुशन्स
बता दें कि सुपरटेक के ट्विन टावर्स दिल्ली के कुतुब मीनार से भी ऊंचे हैं। वहीं टावर्स के ध्वस्तीकरण के समय कंपन को कम करने के लिए इम्पैक्ट कुशन्स लगाए गए हैं। वहीं एमराल्ड कोर्ट में फ्लैट में अब खिड़की दरवाजों या जो भी खुले स्थान हैं, उनको बंद किया गया है। कोर्ट के निवासियों को एक फॉर्म सोसाइटी की तरफ से दिया गया है, जिसमें निवासियों को अपना फ्लैट खाली करने से पहले फ्लैट डिटेल्स के साथ फॉर्म में लिखे नियमों को पूरा करना होगा।
सुप्रीम कोर्ट ने ट्विन टावर्स गिराने की दी मंजूरी
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के ट्विन टावर्स को नेस्तनाबूद करने की मंजूरी दे दी है। पहले इन्हें गिराने का काम 21 अगस्त को होना था लेकिन कोर्ट ने नोएडा अथॉरिटी की बात को मानते हुए इमारत गिराने की तारीख को 28 अगस्त तक बढ़ा दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यह नोएडा प्राधिकरण और सुपरटेक के बीच नापाक मिलीभगत का नतीजा है। कोर्ट ने आदेश में कहा था कि कंपनी नोएडा प्राधिकरण और सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टिट्यूट जैसे एक्सपर्ट की देखरेख में अपने खर्च पर विध्वंस करेगी।
Published on:
26 Aug 2022 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
