26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना अनुमति झंडा फहराया तो प्राधिकरण ने उतारा

शहर के सेक्टर-39 में शहीद दिवस पर बिना अनुमति झंडा फहराने पर प्राधिकरण ने कड़ा रुख अपनाते हुए झंडा उतार लिया है। झंडा आरडब्ल्यूए ने फहराया था।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sharad Mishra

Jan 31, 2016

नोएडा। शहर के सेक्टर-39 में शहीद दिवस पर बिना अनुमति झंडा फहराने पर प्राधिकरण ने कड़ा रुख अपनाते हुए झंडा उतार लिया है। झंडा आरडब्ल्यूए ने फहराया था। इसको लेकर शनिवार रात को
सेक्टर में काफी हंगामा भी हुआ। लोगों का आरोप है कि प्राधिकरण अधिकारियों ने
राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है।

बिना अनुमति के 102 मीटर पोल पर फहराया तिरंगा

सेक्टर-39 में स्थित सनातन
धर्म मंदिर के पास खाली वाणिज्यिक भूमि है। शनिवार को आरडब्ल्यूए के लोगों
ने बिना अनुमति लिए इस भूमि पर देर शाम 102 मीटर के पोल पर झंडा फहराया।
इसकी सूचना मिलते ही रात करीब साढे़ नौ बजे प्राधिकरण के परियोजन अभियंता
आरएस यादव और जेई मनोज शर्मा दो जेसीबी व क्रेन के साथ पहुंचे। यहां
अधिकारियों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज उतारने व पोल हटाने पर सेक्टर वासियों ने इसका
विरोध किया। इसको लेकर मौके पर जमकर हंगामा हुआ। वहीं देर रात प्राधिकरण
अधिकारी मौके से झंडा उतारकर ले गए।

आरडब्ल्यूए को पहले भी दी थी चेतावनी

परियोजना
अभियंता आरएस यादव ने कहा कि आरडब्ल्यूए ने दो माह पहले भी प्राधिकरण की
जमीन पर इस तरह की गतिविधी की थी। तब चेतावनी दी गई थी। अब इस जगह जल्द ही चारदीवारी खड़ी कराई जाएगी। सेक्टर-39
आरडब्ल्यूए अध्यक्ष श्रीमती वत्सला पाराशर ने कहा कि बिना अनुमति के झंडा
फहराया गया था; जो गलत है इससे पहले भी इस जमीन पर पोल लगाकर ऐसा हो चुका
है; झंडा पफहराने से पहले से अनुमती लेनी चाहिए थी;

ये भी पढ़ें

image