25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में लॉकडाउन से पलायन कर रहे प्रवासी मजदूर, बोले- सरकारों पर नहीं है भरोसा, दोबारा पैदल घर नहीं जाना

दिल्ली सरकार ने सोमवार रात 10 बजे से 1 हफ्ते के लिए लॉकडाउन (Lockdown) का ऐलान किया है। दिल्ली-एनसीआर के बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर मजदूरों (Migration) की भीड़ लग गयी है। लोग अपने घरों की ओर जल्दी से जल्दी जाना चाहते हैं। मजदूरों का कहना है कि उनको सरकारों पर भरोसा नहीं है।

2 min read
Google source verification
palayan.jpg

नोएडा। दिल्ली में एक हफ्ते के लॉकडाउन (Lockdown) के ऐलान के बाद नोएडा-एनसीआर में उसका साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है। बस अड्डे, रेलवे स्टेशनों और सड़को पर पलायन करने वाले मजदूरों (Migration) का हुजूम निकल पड़ा है। ये भीड़ पिछले साल के देश भर में लगे लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के पलायन के जख्म को एक बाद फिर हरा कर रही है। दरअसल, पिछले साल देश भर में लगे लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की शहरों से पलायन की तस्वीरें शायद ही कोई भुला हो। इस बीच अब एक बार फिर कोरोना की दूरी लहर ने मजदूरों को वहीं लाकर खड़ा कर दिया है। नोएडा के सेक्टर 62 एनएच-24 और नोएडा गेट पर सैकड़ों की संख्या में मजदूर अपने गृह जनपद की ओर जाने के लिए निकल पड़े हैं।

यह भी पढ़ें: आ अब लौट चलें... बढ़ते कोरोना और लॉकडाउन की आशंका के बीच फिर शुरू हुआ प्रवासी मजदूरों को पलायन

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद दिल्ली सरकार ने सोमवार रात 10 बजे से 1 हफ्ते के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर के तमाम बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर एक बार फिर दूर दराज से इन बड़े इमारतों वाले शहर नोएडा में अपने सपनों को तराशने आये मजदूरों की भीड़ लग गयी है। लोग अपने घरों की ओर जल्दी से जल्दी जाना चाहते हैं। पलायन कर रहे मजदूरों का कहना है कि उनको सरकारों पर भरोसा नहीं है। नीरज दिवाकर नामक व्यक्ति ने कहा कि जो सरकार एक साल बाद भी कोरोना के लिए तैयारी नहीं कर पाई, आखिर वो कैसे हमारा ख्याल रखेगी। मजदूरों के भीड़ की तस्वीरें एक बार फिर से पिछले साल लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के पलायन की याद दिलाती हैं।

यह भी पढ़ें: Lockdown के ऐलान के बाद पलायन के लिए उमड़ी प्रवासी मजदूरों की भीड़

'सरकारों पर नहीं है भरोसा'

जहां एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मजदूरों से दिल्ली न छोड़कर जाने की विनती की है और आश्वासन दिया है कि ये लॉकडाउन छोटा ही रहेगा, आगे नहीं बढ़ेगा तो वहीं मजदूरों का कहना है कि उन्हें सरकारों पर भरोसा नहीं है। लॉकडाउन अगर बढ़ गया तो वह कहां से खाएंगे और दोबारा पिछली बार की तरह अपने गांव पैदल जाना पड़ेगा। इसलिए लॉकडाउन से पहले ही वह अपने-अपने गांव जा रहे हैं।