
नोएडा। दिल्ली में एक हफ्ते के लॉकडाउन (Lockdown) के ऐलान के बाद नोएडा-एनसीआर में उसका साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है। बस अड्डे, रेलवे स्टेशनों और सड़को पर पलायन करने वाले मजदूरों (Migration) का हुजूम निकल पड़ा है। ये भीड़ पिछले साल के देश भर में लगे लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के पलायन के जख्म को एक बाद फिर हरा कर रही है। दरअसल, पिछले साल देश भर में लगे लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की शहरों से पलायन की तस्वीरें शायद ही कोई भुला हो। इस बीच अब एक बार फिर कोरोना की दूरी लहर ने मजदूरों को वहीं लाकर खड़ा कर दिया है। नोएडा के सेक्टर 62 एनएच-24 और नोएडा गेट पर सैकड़ों की संख्या में मजदूर अपने गृह जनपद की ओर जाने के लिए निकल पड़े हैं।
बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद दिल्ली सरकार ने सोमवार रात 10 बजे से 1 हफ्ते के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर के तमाम बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर एक बार फिर दूर दराज से इन बड़े इमारतों वाले शहर नोएडा में अपने सपनों को तराशने आये मजदूरों की भीड़ लग गयी है। लोग अपने घरों की ओर जल्दी से जल्दी जाना चाहते हैं। पलायन कर रहे मजदूरों का कहना है कि उनको सरकारों पर भरोसा नहीं है। नीरज दिवाकर नामक व्यक्ति ने कहा कि जो सरकार एक साल बाद भी कोरोना के लिए तैयारी नहीं कर पाई, आखिर वो कैसे हमारा ख्याल रखेगी। मजदूरों के भीड़ की तस्वीरें एक बार फिर से पिछले साल लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के पलायन की याद दिलाती हैं।
'सरकारों पर नहीं है भरोसा'
जहां एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मजदूरों से दिल्ली न छोड़कर जाने की विनती की है और आश्वासन दिया है कि ये लॉकडाउन छोटा ही रहेगा, आगे नहीं बढ़ेगा तो वहीं मजदूरों का कहना है कि उन्हें सरकारों पर भरोसा नहीं है। लॉकडाउन अगर बढ़ गया तो वह कहां से खाएंगे और दोबारा पिछली बार की तरह अपने गांव पैदल जाना पड़ेगा। इसलिए लॉकडाउन से पहले ही वह अपने-अपने गांव जा रहे हैं।
Published on:
20 Apr 2021 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
