
Blood Donor Day: रक्तदान की प्रकिया और कैसे करें सेफ डोनेशन, जाने कौन कर सकता है और कौन नहीं कर सकता
नोएडा। 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस ( World blood donor Day) मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन( World Health Organisation ) द्वारा इस दिन को रक्तदान दिवस के रूप में घोषित किया गया है। यह दिन Blood donation के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और दुनिया भर में जरुरतमंदों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस दिन को केवल रक्त दान के लिए ही नहीं बल्कि उन लोगों के धन्यवाद देना भी है जो स्वैच्छिक और बिना किसी लाभ के रक्तदान करते हैं। आज विश्व रक्तदाता दिवस है इस अवसर पर, रक्त दान करने की मूल बातें और इसके पीछे की प्रक्रिया के बारे में बात करेंगे।
World Blood Donor Day : रक्तदान कैसे कार्य करता है
World Blood Donor Day: कौन नहीं कर सकता रक्त दान
अगर आपने किया है ब्लड डोनेट तो Comment के जरिए बताएं ' करके देखिए अच्छा लगेगा'
Updated on:
14 Jun 2019 10:27 am
Published on:
14 Jun 2019 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
