18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड रोबोट ओलंपियाड में दिखी पीएम मोदी के सपने की झलक

देश में पहली बार ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित हो रहा है वल्र्ड रोबोट ओलंपियाड

2 min read
Google source verification

image

sandeep tomar

Nov 27, 2016

world robot olympiad

robot olympiad 2016

नोएडा: देश में आयोजित पहले 13वें विश्व रोबोट ओलंपियाड के आयोजन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की कोशिश दिखी। इस ओलंपियाड की थीम ‘रैप द स्क्रैप’ रखा गया जो देश के स्वच्छता अभियान से भी जुड़ा है। इस ओलंपियाड का उद्घाटन देश के पीएम के सबसे करीबी केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने किया। आपको बता दें कि इस ओलंपियाड का आयोजन ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में किया गया। 27 नवंबर को ओलंपियाड का समापन किया गया।

देश में पहली बार

ग्रेटर नोएडा में विश्व रोबोट ओलंपियाड का आयोजन देश में पहली बार आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में 51 देशों के दो हजार से अधिक छात्र शामिल हुए। डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि बच्चों में यह ज्ञान बढ़ाने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश बढ़ेगा। देश के प्राइमरी स्कूल स्तर पर रोबोट इनोवेशन हब को विकसित किया जाएगा। इसके लिए स्कूलों में प्रयोगशाला विकसित की जाएंगी। बच्चों में आइडिया विकसित करने का लाभ हर क्षेत्र में मिलेगा। बढ़ते टेक्नोलॉजी क्षेत्र में भारत विश्व में अग्रणी साबित होगा। इसके लिए जमीनी स्तर से प्रयास करने की जरूरत है। राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद व इंडिया स्टेम फाउंडेशन (आईएसएफ) के तत्वावधान में इसे निरंतर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद के निदेशक समरेंद्र कुमार ने कहा कि भारत में पहली बार ओलंपियाड का आयोजन हुआ है। इससे तकनीकी शिक्षा को काफी बल मिलेगा।

नई सोच की है जरुरत

रैप द स्क्रैप थीम पर आधारित उत्पाद व डिजाइन यहां पेश किए गए। राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय के निदेशक जनरल एएस मानेकर ने कहा कि रोबोटिक व तकनीकी शिक्षा के लिए रचनात्मक होना बेहद जरूरी है। इसके लिए नई सोच की जरूरत होती है। बच्चों में शुरू से ही इस तकनीक के प्रति जागरूकता लाने की जरूरत है। स्टेम फाउंडेशन के सीईओ सुधांशु शर्मा ने कहा कि 2006 से भारत में रोबोट इनोवेशन के क्षेत्र में अनुसंधान कर रहे हैं। यहां इस शिक्षा को व्यापक स्तर पर फैलाने की जरूरत है। नए छात्रों को रोबोट की प्रोग्रामिंग के प्रति प्रेरित करना चाहिए।

प्रतियोगिता का भी आयोजन


रोबोट शिक्षा को व्यापक बनाने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर भी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। अगस्त से अक्टूबर के बीच क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न राज्यों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिल्ली, लखनऊ, तिरूपति, त्रिवेंद्रम, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, मुंबई सहित अन्य स्थानों पर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है। इसमें युवा प्रतिभाओं ने कई बेहतर मॉडल का प्रस्तुतीकरण दिया है।