31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ई-ऑक्शन में यमुना अथॉरिटी की ग्रुप हाउसिंग में दो भूखंडों को 245 करोड़ रुपए से ज्यादा मिले

Yamuna Authority: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ग्रुप हाउसिंग भूखंडों की योजना के अंतर्गत आवेदन दिए गए थे। योजना के अंतर्गत शुक्रवार को प्राधिकरण द्वारा दो भूखंडों के ई-ऑक्शन की नीलामी संपन्न की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

नोएडा

image

Anand Shukla

Jul 12, 2024

Yamuna Authority's got more than Rs 245 crore in e-auction two plots in group housing scheme

Yamuna Authority: यमुना प्राधिकरण ने ग्रुप हाउसिंग के भूखंडों के लिए एक योजना निकाली थी। शुक्रवार को दो भूखंडों के ई-ऑक्शन के जरिए उनके आवंटन के लिए भाग ले रही कंपनियों के नाम घोषित किए गए। इन दोनों भूखंडों के लिए रिजर्व प्राइस लगभग 213 करोड़ रुपए था। इसके बदले में यमुना अथॉरिटी को 245 करोड़ से ज्यादा मिलेंगे।

अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ग्रुप हाउसिंग भूखंडों की योजना के अंतर्गत आवेदन दिए गए थे। योजना के अंतर्गत शुक्रवार को प्राधिकरण द्वारा दो भूखंडों के ई-ऑक्शन की कार्यवाही संपन्न की गई।

इनमें भूखंड संख्या जीएच-01ए/1 सेक्टर 22डी, एरिया 40,000 स्क्वायर मीटर के लिए आए आवेदनों में पूर्वांचल प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने अधिकतम बिड प्राइस 149,57,46,000 रुपए दिया। इस भूखंड का रिजर्व प्राइस 142,45,20,000 रुपए रखा गया था। इस बिड में दूसरे नंबर पर इंफ़्रासिटी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड रही।

दूसरे भूखंड संख्या जीएच-01ए/2 सेक्टर 22डी में 20,000 स्क्वायर मीटर के लिए प्राप्त आवेदनों में एल्डिको इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड प्रॉपर्टी लिमिटेड द्वारा अधिकतम बिड प्राइस 96,86,73,000 रुपए दिया गया। इस भूखंड में रिजर्व प्राइस 71,22,60,000 रुपए था। दूसरे नंबर पर अरिहंत बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड की बिड रही।

अथॉरिटी के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह के मुताबिक जल्द ही नई योजनाएं भी लॉन्च करने की तैयारी है। इन सबके चलते दावा किया जा रहा है कि प्राधिकरण अपने तिमाही टारगेट को 100 नहीं बल्कि 120 प्रतिशत पूरा कर लेगी।