
नोएडा। घर बैठे पैसा कमाने का झांसा देकर एक दर्जन से ज्यादा युवाओं से ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक और युवतियों को फोन पर पैसा कमाने का झांसा दिया गया। आरोपियों ने एक बैंक खाते में सभी से पैसा डलवा लिया। आरोप है कि 50 हजार से ज्यादा रुपए ठगकर आरोपियों ने मोबाइल नंबर बंद कर लिया। सेक्टर-58 थाना प्रभारी अनिल प्रताप सिंह का कहना है कि इस तरह का मामला सामने आया है। शिकायत लेकर मामले की जांच की जा रही है।
घर बैठे कमाने का झांसा देकर हड़पे रुपये
दिल्ली सीलमपुर निवासी आजाद ने बताया कि 25 सितंबर को उसको अभिजीत नामक शख्स का फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने बताया कि उन्होंने नौकरी डॉट कॉम साइट पर उनका रेज्यूमे देखा है। अगर वह घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, तो उसे 200 रुपए उनकेे बताए बैंक खाते में डालने होंगे। झांसे में आकर उन्होंने बताए खाते में पैसे डाल दिए।
ज्वाइनिंग लेटर घर पहुंचने का दिया झांसा
पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने रुपये लेने के बाद दोबारा पैसों की डिमांड की। इस बार रुपये लेने के लिए आरोपी ने बीती 3 नवंबर को अभिजीत को सेक्टर-62 एक्सपो सेंटर पर मिलने बुलाया। वह वहां पहुंचा तो पहले से करीब एक दर्जन से ज्यादा युवक और युवतियां मौजूद थे। यहां आरोपी अभिजीत ने सभी से 2200 से 3000 हजार रुपये लेकर जल्द ही घर पर ज्वाइनिंग लेटर घर पहुंचने का झांसा दिया।
काॅल करने पर बंद मिला नंबर
गाजियाबाद के शहीद नगर निवासी विवेक ने बताया कि रुपये लेने के बाद से अब तक उनके पास ज्वाइनिंग लेटर नहीं पहुंचा। पहले तो उन्होंने इसके लिए इंतजार किया, लेकिन कुछ पता न लगने पर उन्होंने आरोपी अभिजीत को काॅल किया, लेकिन नंबर बंद मिला। तब से लेकर अब तक आरोपी का फोन भी स्विच ऑफ जा रहा है। इसके चलते सभी लोगों ने सोमवार को मामले की शिकायत कोतवाली सेक्टर-58 पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Published on:
22 Nov 2017 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
