
देश के सबसे बड़े यूट्यूबर को मिला दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, कुछ ही समय में बन गया करोड़पति
नोएडा.YouTube पर अमित भड़ाना ( Amit Bhadana ) देश के सबसे लोकप्रिय यूट्यूर्ब की लिस्ट में शामिल हो चुके है। अपने टैलेंट के दम और ऑनलाइन वीडियो के तहत अमित भड़ाना के यूट्यूब चैनल पर 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। YouTube के जरिए अमित भड़ाना कम समय में करोड़पति बन गया हैं। इसी के चलते अमित को दादा साहब फाल्के सम्मान समारोह में यूट्यूब क्रिएटर आॅफ इंडिया से नवाजा गया है। यह सम्मान समारोह 20 फरवरी को मुंबई में आयोजित हुआ था। इंडियन सिनेमा में अहम योगदान देने वालों को यह सम्मान दिया जाता है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अमित कई वीडियो शूट कर चुके है। अमित भड़ाना ने बताया कि उन्हें यह सम्मान वीडियो में देशी टच की वजह से मिला है। इनकी बहन-भाई की स्कूल लाइफ की वीडियो काफी चर्चित रही। अमित ने बताया कि फिल्म बाॅडर्र पर बनाए गए वीडियो को लोगों ने खूब सराहाया था। उसके बाद में समाज से जुड़े हुए विषयों को उठाया आैर वीडियाे बनानी शुरू की। अमित भड़ाना का जन्म बुलंदशहर में 7 September 1994 को हुआ। पढ़ाई करने के बाद अमित ने जब यूट्यूब पर अपने वीडियो डालने और उस पर ही फोकस करने की सोचा तो किसी को यकिन नहीं । आज उनके YouTube चैनल पर 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं यानी 10 मिलियन सब्सक्राइबर से आज अमित भड़ाना YouTube के जरिए एक करोड़पति उद्यमी बन गए हैं। उनकी channel earning भी काफी है।
9 साल पहले सफर किया था शुरू
अमित ने 2012 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। उस दौरान यूट्यूब पर ज्यादा सक्रिय नहीं थे। अनुभव के लिए शुरूआत में एक वीडियो डाला तो लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला। उसके बाद में अमित अपने दोस्तों के साथ मिल कर वीडियो बनाते हैं और सभी मिलकर शूट करते हैं। इतना ही नहीं अमित भड़ाना अब ब्रांड बन चुके हैं। जिनके वीडियो डालते ही कुछ घंटो में ही मिलियन व्यूज आ जाते हैं। अमित की फैंन फॉलोविंग भी इतनी है की कई बॉलिवुड के दिग्गज भी फेल है। आपको बता दें कि अमित भड़ाना YouTube पर वाइंस (एक प्रकार का कॉमेडी वीडियो) बनाते हैं और उनके वीडियो में भाषा भी हरयाणवी और हिंदी होती है जिसे लोग खूब पसंद करते हैं।
Published on:
24 Feb 2019 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
