21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलासा: महिला एंकर की मौत के समय फ्लैट में मौजूद था ये शख्स, घर से मिली ‘आपत्तिजनक चीजें’, देखें वीडियो

एक बड़े न्यूज चैनल की एंकर राधिका कौशिक की शुक्रवार तड़के सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष फोरेस्ट सोसायटी में चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
radhika kaushik

खुलासा: महिला एंकर की मौत के समय फ्लैट में मौजूद था ये शख्स, घर से मिली आपत्तिजनक चीजें, देखें वीडियो

नोएडा। एक बड़े न्यूज चैनल की एंकर राधिका कौशिक की शुक्रवार तड़के सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष फोरेस्ट सोसायटी में चौथी मंजिल से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इस मामले में जहां अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं तो वहीं अब पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसके बाद अब कई और नई बातें इस मामले में सामने आ रही हैं। जिनकी पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : बड़े निजी चैनल की चर्चित एंकर ने की खुदकुशी, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

फ्लैट में मौजूद था ये शख्स

दरअसल, अब यह बात सामने आई है कि जिस समय यह घटना घटी तब फ्लैट में राधिका के वरिष्ठ एंकर साथी भी मौजूद थे। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बाबत थाना सेक्टर 49 प्रभारी निरीक्षक गिरजा शंकर त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला एंकर राधिका कौशिक (27) किराए पर फ्लैट लेकर रह रही थीं। जिनकी शुक्रवार तड़के संदिग्ध अवस्था में चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई।

इसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतका के फ्लैट में घटना के समय वरिष्ठ ऐंकर राहुल अवस्थी मौजूद थे। इसके साथ ही फ्लैट से शराब की बोतल भी मिली है। पुलिस ने उनको हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

दोनों ने साथ बैठकर पी शराब
थाना प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मृतका एंकर ने साथी दोस्त के साथ बैठकर शराब पी और इसके बाद दोनों में किसी बात पर बहस हो गई, जिसकी वजह से एंकर ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें : ‘2019 लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी नहीं, ये होंगे प्रधानमंत्री का चेहरा’, देखें वीडियो

फोन से भी मिली महत्वपूर्ण जानकारियां

पुलिस का कहना है कि मृतका के मोबाइल फोन से भी कुई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। इसके साथ ही घटना के समय घर में मौजूद साथी राहुल अवस्थी ने बताया है कि सुबह पौने चार बजे के करीब मृतका के घर से किसी का फोन आया। इस दौरान वह उत्तेजित हो गईं और जब वह फोन पर बात कर रही थीं तो उस समय वह बाथरूम में चले गए। इस बीच ही उन्हें किसी के गिरने की आवाज आई। जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो मृतका फ्लैट के अंदर नहीं थीं। जिसके बाद वह नीचे गए तो वह फर्श पर मृत पड़ी थीं। पुलिस का कहना है कि शव के पास खून नहीं मिला है। मामले में फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है।

यह भी पढ़ें : घर से कुछ ही दूरी पर इस हाल में पड़ा मिला फाइनेंसर, देखकर हैरान रह गये परिवार आैर पुलिस

राजस्थान में रहते हैं परिजन

उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मृतका के परिजनों को दे दी गई है। जिसके बाद वे राजस्थान के जयपुर से नोएडा के लिए रवाना हो चुके हैं। अगर मृतका के परिजन इस मामले में किसी के खिलाफ मामला दर्ज कराते हैं, तो उसके आधार पर भी मामले की जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें : सरकार के खिलाफ इन्होंने खोला मोर्चा, बोले- क्यों दें हम भाजपा को वोट

23 अक्टूबर को आखिरी बार अपडेट हुई फेसबुक प्रोफाइल

बता दें कि राधिका कौशिक ने 23 अक्टूबर को अपनी फेसबुक प्रोफाइल अपडेट की थी। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रोफाइल फोटो, कवर फोटो और नए न्यूज चैनल से जुड़ने की जानकारी अपडेट की थी।