
anurag thakur
जयपुर। पिछले कई दिनो से चल रही अटकलों का विराम लगाते हुए शशांक मनोहर ने मंगलवार को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। शशांक ने ये कदम आईसीसी के अध्यक्ष पद का चुनाव लडऩे की वजह से उठाया है। उनके इस्तीफे के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की कुर्सी खाली हो गई है। अब सवाल ये है कि इस अहम पद की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाए।
बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की रेस में बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर को नाम सबसे आगे चल रहा है। उनके अलावा आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अजय शिर्के का नाम भी चर्चा में है। नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए बीसीसीआई को 15 दिन के अंदर विशेष आम सभा (एसजीएम) की बैठक बुलानी होगी।
बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सौरव गांगुली की भी बीसीसीआई में एंट्री हो सकती है। सूत्रों के हवाले से ऐसा कहा जा रहा है कि अनुराग ठाकुर को अध्यक्ष बनाए जाने की दशा में बीसीसीआई सचिव के पद गांगुली को सौपा जा सकता है। बोर्ड अध्यक्ष सचिव को नोमिनेट कर सकता है।
यदि नए अध्यक्ष का चुनाव वरीयता के आधार पर किया जाता है तो अगले चुनाव तक डा. जी गंगाराजू को प्रबल दावेदार है। वर्तमान में वह बोर्ड के उपाध्यक्ष है और इसके अलावा आंध्रपदेश से बीजेपी के सांसद भी है।
Published on:
11 May 2016 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
