अगर आप असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, केमिस्ट, जिओलॉजिस्ट, मैटेरियल मैनेजमेंट ऑफिसर, प्रोगामिंग ऑफिसर और ट्रांसपोर्ट ऑफिसर जैसे पदों पर कार्य करने के इच्छुक हैं और आवश्यक अनुभव के साथ शैक्षिक योग्यता भी रखते हैं तो अभी आपके पास बड़ा मौका है।
10 अप्रैल से पहले से पहले ऑयल एंड नेचरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) लिमिटेड में नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दें। ओएनजीसी ने ऊपर लिखे गए सभी पदों के लिए बंपर भर्ती निकाली है। कुल पदों की कुल संख्या 873 है और सभी के लिए शैक्षिक योग्यता भी अलग-अलग है।
इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल निर्धारित की गई है।आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी की गई है। विज्ञापित पदों के लिए वेतनमान 24,900 से 50,500 रुपये निर्धारित किया गया है।
सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये और एससी/एसटी को 150 रुपये भारतीय स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में चालान के माध्यम से जमा करने होंगे। विज्ञापित पदों पर ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य होगा।
उम्मीदवारों का अंतिम चयन कम्प्यूटर आधारित परीक्षा और गेट में मिले अंको के बाद साक्षात्कार के आधार पर होगा। इसकी परीक्षा 10 मई, 2015 को होगी।
ऑनलाइन आवेदन और अन्य जानकारी के लिए इस पर लॉग ऑन करें-
www.ongcindia.com