17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Ballia News: चलती कार में लगी आग, बाल बाल बचे सवार

बलिया शहर के कदमतर चौराहे पर बुधवार दोपहर करी6ब 2:45 बजे नेशनल हाईवे-31 पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार बैरिया से फेफना की ओर जा रही थी। सियाराम प्लाजा के सामने पहुंचते ही कार के इंजन से

Ballia news, Pic- सोशल मीडिया

Ballia news: बलिया शहर के कदमतर चौराहे पर बुधवार दोपहर करी6ब 2:45 बजे नेशनल हाईवे-31 पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार बैरिया से फेफना की ओर जा रही थी। सियाराम प्लाजा के सामने पहुंचते ही कार के इंजन से धुआं निकलता देख सवारों में हड़कंप मच गया। चालक ने तुरंत गाड़ी रोक दी और सभी सवार समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई और पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

हालांकि तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। जलती हुई कार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।