
भाजपा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस एवं आपातकाल के काले अध्याय को 50 वर्ष पूर्ण होने पर काला दिवस बुधवार को मनाया

कार्यक्रम में लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया गया

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रही और मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा थे।

मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी ने संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए आपातकाल देश में लागू करवाया था।

बलिदान दिवस एवं आपातकाल के काले अध्याय को 50 वर्ष पूर्ण होने पर काला दिवस बुधवार को मनाया।