
प्रतीकात्मक फोटो ( यह फोटो सोशल मीडिया से लिया गया है )
Bomb Threat : नोएडा के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। नोएडा प्रशासन एक्शन मोड पर आ गया है। आसपास चेकिंग की जा रही है हालांकि अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु स्कूल के आसपास और बिल्डिंग के अंदर नहीं मिली है। आपको बता दें कि गुरुवार को भी एक ऐसा मामला सामने आया था, जब स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पुलिस ने जांच की तो एक छात्र की ही शरारत सामने आई थी। अब एक बार फिर से स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसमें पुलिस इसकी जांच कर रही है।
इस धमकी के मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में अभिभावकों को मैसेज भेजकर कैंपस को बंद कर दिया है। नोएडा के सेक्टर 168 में पड़ने वाले शिव नादर स्कूल को ईमेल के जरिए यह धमकी भेजी गई है। कुछ बच्चे सुबह स्कूल पहुंच गए थे उन्हें वापस घर भेज दिया गया है। पुलिस प्रशासन एक्शन मोड पर है। डॉग स्क्वॉड के साथ तलाशी ली जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई भी सदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। आपको बता दें कि गुरुवार को भी एक स्कूल को ईमेल से धमकी दी गई थी। बाद में पुलिस जांच में यह हरकत एक छात्र की निकली थी। उसने स्कूल न जाने की वजह से यह नाटक रचा और ईमेल भेज दिया जिसमें स्कूल को बम से उड़ने की धमकी दी गई। इससे स्कूल की छुट्टी हो गई थी। बाद में पुलिस जांच में यह कक्षा 9 का छात्र निकला था।
अब एक बार फिर से नोएडा के ही दो स्कूलों को धमकी भरा मेल आया है। इसके अलावा दिल्ली के भी कुछ स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी दिए जाने की खबर है। एक साथ दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को मिली धमकी के बाद प्रशासन हाईअलर्ट मोड पर है। नोएडा के सेक्टर 168 में पड़ने वाले शिव नादर स्कूल को धमकी मिली है।
Published on:
07 Feb 2025 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
