
होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर्स इंडिया ने भारत में X-Blade बाइक का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। BS6 Honda X-Blade दो वेरियंट (सिंगल Disc और डबल डिस्क) में बाजार में उतारी गई है। इनकी कीमत क्रमश: 1.06 लाख और 1.11 लाख रुपये है। बीएस6 इंजन के अलावा इसमें हल्के कॉस्मेटिक बदलाव और कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं। बाइक चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
अपडेटेड Honda X-Blade में PGM-FI फ्यूल सिस्टम के साथ BS6 कम्प्लायंट 162.71cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 13.7 hp की पावर और 14.7 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि पहले के मुकाबले अपग्रेडेड इंजन बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज देगा।
बीएस6 एक्स-ब्लेड में एक नया इंजन स्टॉप स्विच दिया गया है। इसके अलावा बाइक में अपडेटेड स्ट्रीट-टेक डिजिटल मीटर है, जिसमें डिजिटल क्लॉक, गियर पोजिशन इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसी सुविधाएं हैं।
बॉडी डायमेंशन्स की बात करें, तो होंडा की इस बाइक की लंबाई 2013 mm, चौड़ाई 786mm, ऊंचाई 1115 mm, वीलबेस 1347 mm और ग्राउंड क्लियरेंस 160 mm है। इसकी सीट 582 mm लंबी है, जबकि बाइक की सीट हाइट 795 mm है। एक्स-ब्लेड की फ्यूल टैंक कपैसिटी 12 लीटर है।
होंडा की इस बाइक में रोबो-फेस LED हेडलैम्प, फ्यूल टैंक पर नए डायनैमिक ग्राफिक्स, चंकी ग्रैब रेल्स, शार्प साइड कवर्स, हगर फेंडर्स, लिंक टाइप गियर शिफ्टर, ड्यूल आउटलेट मफलर, LED टेललैम्प और हैजर्ड स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं।
अपडेटेड एक्स-ब्लेड के दोनों वेरियंट में फ्रंट में 276 mm Dual ब्रेक दिया गया है। ड्यूल Disc वेरियंट में रियर में 220 mm Disc ब्रेक और सिंगल Disc वेरियंट में रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलता है। बाइक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से लैस है। इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं।
Published on:
07 Jul 2020 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
