scriptEntertainment: Shweta Tripathi इस साल शुरू करेंगी अपना प्रोडक्शन हाउस | Come | Patrika News

Entertainment: Shweta Tripathi इस साल शुरू करेंगी अपना प्रोडक्शन हाउस

Entertainment: एक ओर जहां, मिर्जापुर जैसी सीरीज का हिस्सा रहीं Shweta Tripathi अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू करने जा रही हैं। वहीं, 2024 में आई Varun Dhawan स्टारर Babay John की ओटीटी पर स्ट्रिमिंग शुरू हो गई है।

जयपुरFeb 19, 2025 / 06:13 pm

Pulakit

Entertainment: Shweta Tripathi फाइल फोटो

Entertainment: Shweta Tripathi फाइल फोटो

Entertainment: मुंबई. अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी इस साल अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोलने जा रही है। श्वेता त्रिपाठी (Shweta Tripathi) अब नए सफर की ओर बढ़ रही हैं। श्वेता (Shweta Tripathi) इस साल प्रोडक्शन में कदम रखने जा रही हैं। फिल्मों और ओटीटी स्पेस में अपनी खास जगह बना चुकीं श्वेता अब बतौर निर्माता अपनी खुद की कहानियां लेकर आएंगी।श्वेता हमेशा लीक से हटकर कहानियों से जुड़ी रही हैं, जो उनकी फिल्मों और वेब सिरीज़ में साफ झलकता है। मसान, कार्गो, मिर्जापुर फ्रेंचाइज़ी, यह काली काली आंखें, हराामखोर, गॉन केश और कालकूट जैसी फिल्मों और शोज़ में उनका काम न सिर्फ सराहा गया, बल्कि इनकी कहानियां भी समाज को सोचने पर मजबूर करने वाली थीं। अपने नए सफर के बारे में बात करते हुए श्वेता (Shweta Tripathi) ने कहा, एक कलाकार के तौर पर मुझे दर्शकों, क्रिटिक्स और इंडस्ट्री से बहुत प्यार और सम्मान मिला है। मैं हमेशा ऐसी कहानियों की ओर खिंचती रही हूं जो समाज की सोच को बदलने का काम करें और एक नया नज़रिया पेश करें। अब जब मुझे इतना सपोर्ट मिला है, तो मैं अपनी खुद की कहानियां बताने के लिए प्रेरित महसूस कर रही हूं।
Entertainment: फिल्ममेकिंग एक टीम वर्क होता है और अब मैं इसके हर पहलू को एक्सप्लोर करना चाहती हूं। खासकर अब, जब महिलाओं को इंडस्ट्री में ज़्यादा मौके और पहचान मिल रही है, तो मुझे लगता है कि यह सही समय है इस बदलाव को अपनाने का। श्वेता (Shweta Tripathi) ने कहा, यह नया सफर मेरे लिए बेहद रोमांचक है क्योंकि इससे मुझे टैलेंटेड स्टोरीटेलर्स के साथ काम करने और अनोखी, प्रभावशाली कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाने का मौका मिलेगा। मैं ऐसी कहानियां बनाना चाहती हूं, जो लोगों को सोचने पर मजबूर करें, पुराने नियमों को चुनौती दें और बदलाव लाने का ज़रिया बनें। एक्टिंग हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा, लेकिन प्रोडक्शन के ज़रिए मुझे इंडस्ट्री में अलग तरीके से योगदान देने का मौका मिलेगा। मेरा (Shweta Tripathi) पहला प्रोजेक्ट अभी प्रोसेस में है और मैं जल्द ही इसके बारे में और जानकारी साझा करूंगी।

Entertainment: प्राइम वीडियो पर आज से स्ट्रीम होगी Varun Dhawan स्टारर Baby John

Entertainment: Baby John का पोस्टर
Entertainment: Baby John का पोस्टर
Entertainment: मुंबई. बॉलीवुड स्टार वरूण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म बेबी जॉन (Baby John) आज से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।प्राइम वीडियो, ने आज एक जबरदस्त ऐलान किया है। अब एक्शन से भरपूर फिल्म बेबी जॉन (Baby John) का एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। फिल्म का निर्देशन कलीज ने किया है।बेबी जॉन में वरुण धवन (Varun Dhawan) लीड रोल में हैं, उनके साथ कीर्ति सुरेश (Kirti Suresh), वामीका गब्बी, राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ भी अहम किरदार निभा रहे हैं। खास बात ये है कि फिल्म में सलमान खान, सान्या मल्होत्रा और शीबा चड्ढा का स्पेशल कैमियो भी देखने को मिलेगा। बेबी जॉन (Baby John) को जियो स्टूडियोज ने एटली और सिने1 स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है। इस फिल्म को मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। निर्माता एटली ने कहा, बेबी जॉन एक फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें शानदार परफॉर्मेंस और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलेंगे। वरुण धवन इस फिल्म में एक जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जो पहले कभी नहीं देखा गया। उनके साथ जैकी सर, कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी जैसे टैलेंटेड एक्टर्स ने भी दमदार परफॉर्मेंस दी है। इस फिल्म में बेबी ज़ारा ने अपना डेब्यू किया है, और उसकी मासूमियत और नैचुरल चार्म ने सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी। निर्देशक कलीज ने एक्शन और इमोशन का बेहतरीन तालमेल बिठाया है, जिससे बेबी जॉन सभी एक्शन-ड्रामा लवर्स के लिए एक परफेक्ट एंटरटेनिंग फिल्म बन गई है। मुझे पूरा यकीन है कि जब यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, तो दुनियाभर के दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे।

Entertainment: मेरे करियर का अहम पड़ाव है Baby John- Varun Dhawan

वरुण धवन (Varun Dhawan) ने कहा, बेबी जॉन मेरे करियर का एक अहम पड़ाव है, जिसने मुझे अपनी कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर कुछ नया करने की चुनौती दी,सिर्फ फिज़िकली ही नहीं, बल्कि एक्टिंग के लिहाज से भी। एक फुल-फ्लेज्ड एक्शन फिल्म को लीड करने का मेरा सपना था, और जब मुझे एटली जैसे शानदार फिल्ममेकर के साथ काम करने का मौका मिला, तो मैंने इसे पूरी तरह से अपनाया। इस किरदार के लिए मैंने इंडियन सिनेमा के लेजेंडरी एक्शन आइकन्स से इंस्पिरेशन ली। डायरेक्टर कलीज, कीर्ति सुरेश (Kirti Suresh), वामीका गब्बी, जैकी सर और हमारी पूरी टीम के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव रहा। सभी ने इस फिल्म को खास बनाने में जी-जान लगा दी। मुझे बेहद खुशी है कि बेबी जॉन अब दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचेगी, जब यह प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस प्लेटफॉर्म के साथ मेरा लंबा और बेहतरीन रिश्ता रहा है, और मुझे यकीन है कि दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद करेंगे।

Hindi News / Entertainment: Shweta Tripathi इस साल शुरू करेंगी अपना प्रोडक्शन हाउस

ट्रेंडिंग वीडियो