24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Assam में कोरोना की नई गाइडलाइन, नाइट कर्फ्यू के साथ गैर-वैक्सीनेटेड के प्रवेश पर रेस्त्रां-मॉल पर लगेगा जुर्माना

Assam में कोरोना के बढ़ते मामलों को बीच मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बड़ा ऐलान किया है। 8 जनवरी से नाइट कर्फ्यू के समय में इजाफा करने के साथ ही स्कूलों को भी 30 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

2 min read
Google source verification
Coronavirus Cases In Assam CM Himanta Biswa Sarma Extend Nigh Curfew Time Close Schools till 30 January

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus In Assam )का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कई राज्यों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। खास तौर पर महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में तो रोज डराने वाले आंकड़ सामने आ रहे हैं। वहीं पूर्वोत्तर राज्यों में भी धीरे-धीरे कोरोना अपनी रफ्तार बढ़ा रहा है। यही वजह है कि कोविड के बढ़ते खतरे के बीच राज्य सरकारों की ओर से कड़ी पाबंदियां लागू की जा रही हैं। इसी कड़ी में असम की बिस्वा सरकार ने भी कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया है। साथ ही कुछ और पाबंदियां भी लगाई गई हैं।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राज्य में कोविड के बिगड़ते हालातों के बीच नई पाबंदियां लागू कर दी हैं। उन्होंने शुक्रवार को कोरोना की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में 8 जनवरी से नाईट कर्फ्यू की व्यवस्था लागू की जाएगी।

यह भी पढ़ेँः Delhi Weekend Curfew: राजधानी में आज रात 10 बजे से लगेगा वीकेंड कर्फ्यू, जानिए किनको मिली छूट, किन पर पाबंदियां


ये है नई गाइडलाइन

- प्रदेश में 8 जनवरी से नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा
- नाइट कर्फ्यू रात रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।
- इसके अलावा होटल, रेस्टोरेंट, सरकारी दफ्तर, शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स में सिर्फ डबल डोज का टीका लगाने वाले लोगों को ही प्रवेश की इजाजत होगी।
- रेस्टोरेंट डबल डोज टीका वालों के साथ 100 फीसदी के साथ भी अपना स्टोर चला सकते हैं इसके अलावा खड़े ग्राहकों की अनुमति नहीं होगी।
- गैर-वैक्सीनेटेड लोगों के रेस्त्रा और मॉल में प्रवेश करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। ये जुर्माना रेस्त्रां और मॉल के मालिकों से वसूला जाएगा।

स्कूलों को लेकर बड़ा ऐलान

असम में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में कक्षा पांच तक के सभी स्कूल 8 जनवरी से 30 जनवरी तक बंद रहेंगे। वहीं गुवाहाटी में आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को भी बंद रखने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ेँः Coronavirus In Delhi: दिल्ली में कोरोना का विस्फोट, बीते 24 घंटे में सामने आए 15,097 केस, 15 फीसदी के पार हुआ पॉजिटिविटी रेट

बता दें कि इससे पहले असम सरकार ने अपनी नई एसओपी में नाइट कर्फ्यू का समय रात 11.30 बजे से सुबह 6 बजे तक रखा था। जिसे अब बढ़ाकर रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर दिया है। वहीं सभी दुकानों और आउटलेट को भी 11 बजे तक बंद करने का निर्देश था, जिसे अब 9.30 बजे तक कर दिया गया है।