
बूंदी जिला कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर ज्ञापन देने आए लोग।
बूंदी. नमाना थाना के ग्राम बरखेड़ा निवासी इंद्रराज ने सर्व समाज के साथ मिलकर गुरूवार को मृतक दुर्गालाल गुर्जर की हत्या करने के मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई व परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। इससे पूर्व सभी देवपुरा से रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे ओर नारेबाजी की।
ज्ञापन में मृतक के भाई इंद्राज का कहना है कि 31 मई को दुर्गालाल घर पर था, तभी राकेश मेघवाल आया और संगावदा अपने परिचित के यहां जाने की कहकर साथ ले गया और अगले दिन रात के करीब 3 बजे दुर्गालाल का कुंवारती मंडी के पास डिवाइडर पर शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। परिजनों ने एडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि दुर्गालाल की हत्या की गई है। मुकदमे की हर एंगल से जांच की जाए।
पार्षद देवराज गोचर, मुकेश माधवानी, संदीप देवगन, भाजपा नेता रूपेश शर्मा व भगवान लाड़ला ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग कर परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है। लोगों ने वारदात का खुलासा पुलिस द्वारा अब तक नहीं किए जाने पर रोष जताया।
Published on:
27 Jun 2025 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबूंदी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
