8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

EE पीयूष भार्गव के खिलाफ FIR, गैरजमानती धाराओं में केस दर्ज

Executive Engineer Piyush Bhargava Case: संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव को महिला इंजीनियर से अभद्रता करना पड़ा भारी, महिला पुलिस थाने में गैर जमानती धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस...

less than 1 minute read
Google source verification
Case Registered against Municipal Corporation EE piyush bhargava

Case Registered against Municipal Corporation EE piyush bhargava






Executive Engineer Piyush Bhargava Case: नगर निगम के संविदा कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव को महिला इंजीनियर से अभद्रता करना भारी पड़ गया। महिला थाना (Women Police Station) पुलिस (MP Police) ने भार्गव के खिलाफ चार गैरजमानती धाराओं (non-bailable sections) में केस दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही उसे गिरतार किया जाएगा। पत्रिका ने सबसे पहले इस मामले का खुलासा किया था।


ऑडियो की जांच

उपयंत्री मुकुल मेश्राम और मनोज राजवानी के दो ऑडियो सामने आए हैं, जिनमें वे महिला को रात 9 बजे भार्गव के बंगले पर बुला रहे हैं। पुलिस ने इनकी फॉरेंसिक जांच के आदेश दिए हैं।

विभागीय जांच भी

नगर निगम की विशाखा समिति ने भी भार्गव के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। एफआइआर के बाद उसकी संविदा अवधि बढ़ाने पर रोक लग सकती है।

यहां जानें पूरा मामला

महिला इंजीनियर ने चार दिन पहले भार्गव के खिलाफ अभद्रता, छेड़छाड़ और रात को फाइल लेकर घर बुलाने के लिए दबाव डालने की शिकायत की थी। पुलिस को वॉट्सऐप चैटिंग और कॉल रिकॉर्डिंग सौंपी थी। भार्गव ने फोन पर कहा, याद आ रही थी, इसलिए फोन किया। विरोध करने पर भार्गव ने कहा कि यह उसका अधिकार है। एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार महिला की शिकायत पर ईई भार्गव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। जल्द गिरतार करेंगे।

ये भी पढ़ें: लगातार हार के बाद कांग्रेस की नई रणनीति पर काम शुरू, अब हर जिले में होगा एक कप्तान

ये भी पढ़ें: एमपी शिक्षक भर्ती 2023 का ताजा अपडेट, हाईकोर्ट ने दिए आदेश