No video available
हिण्डौनसिटी.शीतला चौराहा बाजार में बुधवार देर रात रेडीमेड़ कपड़े के शोरूम में तीसरी मंजिल पर स्थित गोदाम में आग लग गई। आग इतनी प्रचंड थी किए एक घंटे में गोदाम में रखे लाखों रुपए के रेडीमेड कपड़े व अन्य सामान जल कर राख हो गया। गनीमत रही कि घटना की सूचना के साथ ही तत्परता से पहुंची पुलिस ने दमकलों से आग पर काबू पा लिया। इससे शोरूम की पहली और दूसरी मंजिल बच गई। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टा में बारात की निकासी मेंं शोरूम के बाहर आकाश में फटने वाले पटाखों की चिंगारियां गिरना माना जा रहा है। शोरूम के संचालक ने आग से करीब 40-45 लाख रुपए का नुकसान होना बताया है।
शीतला चौराहे पर स्थित गुम्बर मार्ट रेडीमेड़ शोरूम को स्टॉफ ने बुधवार रात 9.15 बंद किया था। शोरूम की तीसरी मंजिल पर रात करीब 10.15 बजे पड़ोस के लोगों ने आग देखी। सूचना पर कर्मचारी शोरूम पर पहुंचे तो गोदाम धूंधूं कर जल रहा था। ऊंचाई पर हवा लगने के कारण आग प्रचंड हो गई। शोरूम की तीसरी मंजिल पर आग की लपटें देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। सघन आबादी के बीच शोरूम में सूचना पर डीएसपी गिरधरङ्क्षसह व कोतवाली के एसआई हीरासिंह मौके पर पहुंच गए। नगर परिषद के दोनों दमकल के फायरमैनों ने लंबी सीढ़ी से तीसरी मंजिल पर पहुंच कर करीब दो घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग की प्रचंड़ता को देखते हुए करौली से भी दमकल बुलवाई गई। लेेकिन आग के बुझने तक गोदाम की रेकों में रखे व कम्पनियों से मंगवाए कपड़ों के पार्सल (बड़े बंडल) जलकर राख हो गए। छत पर रखा जनरेटर भी जल गया। गनीमन रही कि डीजल टेंक में बच गया,नहीं तो आग आस-पास के घरों को भी जद में ले लेती। गुरुवार को कोतवाली थाना पुलिस ने शोरूम में नुकसान का मुआयना किया।
जयपुर से आए शोरूम के मालिक
शोरूम के मालिक राजेश गुम्बर व राजेश गुम्बर जयपुर में रहते हैं। बुधवार रात 11 बजे स्टाफ के दीनू महावर ने उन्हें शोरूम में तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना दी। वे रातोंरात सफर कर परिवार के सदस्यों साथ तडक़े तीन बजे हिण्डौन पहुंचे। जहां शोरूम तीसरी मंजिल पर गोदाम में रखे कपड़े स्वाह मिले। वहीं बाहर चौराहे पर आकाश में ऊचाई पर फटने वाले 60 शॉट पटाखों के दो बॉक्स पड़े मिले। संभवत: फाइबर छत के गोदाम पर चिंगारियां गिरने से आग लगी है। राजेश गुम्बर ने बताया कि शोरूम में बिजली बंद करने दोहरे स्बिच हैं।
गोदाम में करते पैकिंग व टैगिग-
रिंकी गुम्बर बताया कि जयपुर,दिल्ली, लुधियाना व अहमदाबाद से आए पार्सलों को लिफ्ट से शोरूम की तीसरी मंजिल पर पहुंचाते है। जहां कार्मिक कपड़ों को पैकिंग और डिजीटल टैंगिग करते है।