
पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आ रही नमी के असर के चलते सीकर जिले में बारिश का दौर जारी रहा।

जिले में मंगलवार सुबह से ही जमकर बारिश हुई।

तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इधर तेज बारिश का दौरान शहर में पानी की निकासी के इंतजाम पूरी तरह फेल नजर आए।

चार दिन से बारिश के कारण दिन और रात का तापमान सामान्य तक पहुंच गया। जिससे गर्मी और लू असर पूरी तरह खत्म हो गया।

शहर के नवलगढ़ रोड, बस डिपो, सिल्वर जुबली रोड, राधा किशनपुरा अंडरपास सहित कई स्थानों पर पानी भर गया।