
Manikarnika
अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द वॉरियर क्वीन' हाल ही जापान में रिलीज हुई। इस फिल्म ने पहले ही दिन वहां रेकॉर्ड बना लिया। दरअसल, यह मूवी जापानी बॉक्स-ऑफिस पर सर्वोच्च भारतीय ओपनर बनी। बता दें कि कंगना ने इस मूवी के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी।
हालांकि फिल्म को लेकर कई विवाद भी हुए थे लेकिन कंगना को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। फिल्म को दर्शकों का बहुत प्यार मिला। भारतीय बॉक्स आॅफिस पर फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया था। कंगना की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई थी।
रिपोर्ट के अनुसार, 'मणिकर्णिका' ने जापानी बॉक्स-ऑफिस पर तीसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी। जनवरी 2019 में रिलीज हुई कोरियाई फिल्म 'एक्सट्रीम जॉब' पहले नंबर पर है। मई 2019 में आई 'रोम-कॉम लॉन्ग शॉट' ने दूसरे नंबर है। बता दें कंगना की फिल्म ने भारतीय बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। इसमें अभिनेत्री ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया है।
Published on:
17 Jan 2020 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
