
Yodha Star Sidharth Malhotra: बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी को दो साल भी नहीं हुए हैं और अब उनकी शादी को किसी एक्ट्रेस की नजर लग गई है। उसने कहा है कि उनका रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है।
ये एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ लंबे समय से है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘योद्धा’ (Yodha) में भी दोनों साथ दिखाई दिए थे। इस एक्ट्रेस का नाम है राशी खन्ना। योद्धा में दोनों की कैमिस्ट्री कमाल की दिखी। इसे देख लोगों को शक भी होने लगा, कि कुछ तो गड़बड़ है।
लंबे समय से हैं साथ
अब एक्ट्रेस ने बता दिया कि वो दोनों दोस्त से बढ़कर हैं। राशी खन्ना (Raashii Khanna) ने एक इंटरव्यू में कहा-’हम सिर्फ अच्छे दोस्त नहीं हैं। जब हम दोनों मिले थे तभी मुझे लगा था कि ये मेरे टाइप का है। सिद्धार्थ को भी लगता था कि मैं उनके जैसी ही हूं क्योंकि हम दोनों अंतर्मुखी हैं। हम दोनों हमेशा ही एक दूसरे के स्पेस में घुपैठ करने की कोशिश नहीं की।’
अब एक्ट्रेस ने बता दिया कि वो दोनों दोस्त से बढ़कर हैं। राशी खन्ना (Raashii Khanna) ने एक इंटरव्यू में कहा-’हम सिर्फ अच्छे दोस्त नहीं हैं। जब हम दोनों मिले थे तभी मुझे लगा था कि ये मेरे टाइप का है। सिद्धार्थ को भी लगता था कि मैं उनके जैसी ही हूं क्योंकि हम दोनों अंतर्मुखी हैं। हम दोनों हमेशा ही एक दूसरे के स्पेस में घुपैठ करने की कोशिश नहीं की।’
‘योद्धा’ में उनकी कैमिस्ट्री को लेकर राशी खन्ना ने कहा कि उन्हें पता था उनकी जोड़ी जमेगी लेकिन लोगों को ये इतनी पसंद आएगी ये पता नहीं था। राशी कुछ ज्यादा ही सिद्धार्थ और अपनी जोड़ी की तारीफ करती दिखी। कहीं ये कियारा आडवाणी के लिए खतरे की घंटी तो नहीं?
Updated on:
28 Mar 2024 02:27 pm
Published on:
28 Mar 2024 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमनोरंजन
ट्रेंडिंग
