9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महर्षि श्रृंग जयंती महोत्सव : स्पर्धाओं में दिखाया दमखम, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की रही होड़

महर्षि श्रृंग जयंती महोत्सव पर रविवार को शृंग छात्रावास में हर वर्ग के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ पंचायत अध्यक्ष रमाकांत शृंगी, महिला मंडल अध्यक्ष मंजू लता व जयंती संयोजक रूपचंद शृंगी ने किया।

less than 1 minute read
Google source verification
महर्षि श्रृंग जयंती महोत्सव : स्पर्धाओं में दिखाया दमखम, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की रही होड़

बूंदी. महर्षि श्रृंग जयंती महोत्सव के तहत कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेती महिलाएं।

बूंदी. महर्षि श्रृंग जयंती महोत्सव पर रविवार को शृंग छात्रावास में हर वर्ग के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ पंचायत अध्यक्ष रमाकांत शृंगी, महिला मंडल अध्यक्ष मंजू लता व जयंती संयोजक रूपचंद शृंगी ने किया। स्पर्धाओं में हर वर्ग ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 0 से 5 वर्ष (बालिका वर्ग) बैलून प्रतियोगिता में प्रथम गर्विता, द्वितीय प्रकृति, मेंढक दौड़ में प्रथम नंदिनी, द्वितीय गर्विता, 100 मीटर दौड़ में प्रथम नंदिनी, द्वितीय प्रकृति, 6 से 12 वर्ष (बालिका वर्ग) चम्मच दौड़ में प्रथम लक्षिता, द्वितीय परिधि, 200 मीटर दौड़ में प्रथम रितिशा, द्वितीय अयनंशी, थ्रो बॉल प्रतियोगिता में टीम ए आराध्या, 13 से 20 वर्ष (बालिका वर्ग) कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता प्रथम सृष्टि, द्वितीय अंशिता, 45 वर्ष (महिला वर्ग) बैलून प्रतियोगिता में प्रथम प्रीति और निधि, द्वितीय रीना और रेखा, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम मोनिका, द्वितीय रेखा, रस्सा कसी में रूपा शृंगी टीम, 45 वर्ष से अधिक (महिला वर्ग) बैलून प्रतियोगिता में रतन देवी व गीता देवी प्रथम, द्वितीय रूपा देवी व कृष्णा देवी, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम कृष्णा व द्वितीय नीलम एवं एक मिनट में प्रथम नीलम व द्वितीय रुक्मणि रही। मीडिया प्रभारी नवल किशोर श्रृंगी ने बताया कि 5 जुलाई को सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रृंग छात्रावास नैनवां रोड में रात 7 बजे से शुरू होगा। जिसमें विचित्र वेशभूषा, एकल नृत्य, कविता पाठ, युगल नृत्य, एकल गायन एवं सामूहिक नृत्य होंगे। इस अवसर पर भंवरलाल पुरोहित, बलराज श्रृंगी, बालमुकुंद शृंगी, बृजेश श्रृंगी, अनिल श्रृंगी सहित अन्य लोग व्यवस्था में जुटे रहे।