19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनुमान चालीसा के प्रचार-प्रसार को निकले विधायक

उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले की गौरीगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक राकेश प्रतापसिंह देशभर में हनुमान चालीसा का प्रचार-प्रसार करने निकले हैं। उन्होंने सांसद, नेता और कथाकारों को पांच हजार पत्र भी लिखे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक राकेश प्रतापसिंह

समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक राकेश प्रतापसिंह

उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले की गौरीगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक राकेश प्रतापसिंह देशभर में हनुमान चालीसा के पठन का प्रचार-प्रसार करने को निकले हैं। वे शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंचे।

सोमनाथ, नागेश्वर शिवलिंग, साळंगपुर हनुमान मंदिर और शक्तिपीठ मां अंबा मंदिर में कर अहमदाबाद पहुंचे राकेशसिंह हनुमान चालीसा के प्रचार प्रसार के लिए कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने कई नेताओं, मंत्रियों, कथावाचक और प्रतिष्ठित व्यक्तियों को अब तक पांच हजार पत्र भी लिखे हैं।

उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि दुनियाभर में करीब दस करोड़ लोग हनुमान जयंती पर सुबह 8 बजे एक साथ हनुमान चालीसा का पाठ करें। उसे सोशल मीडिया पर लाइव कर सनातन धर्म का अहसास कराएं।

इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को सनातन धर्म से जोड़ना और धार्मिक जागरूकता को बढ़ावा देना है।

राकेश प्रताप सिंह ने देवी-देवताओं और सनातन धर्म पर टिप्पणी करने पर अपनी ही पार्टी के नेताओं पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उनके दल ने देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वालों से कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगा। भगवान राम के दर्शन से वंचित रखा तभी से संकल्प ले लिया था कि उनकी जन्मभूमि तक पैदल जाकर ही भगवान वे श्रीराम के वे दर्शन करेंगे।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जहां बात राष्ट्र और राम की होगी वहां राजनीति बहुत गौण है। कोई राम को छोड़ने की बात करेगा तो वे ऐसा कहने वाले को ही छोड़ देंगे।