
भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच शिक्षा नगरी में भी जिला प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी को परखा।

सायरन बजते ही लोग बिजली बंद कर सुरक्षित स्थान पर चले गए। बड़े मॉल व फ्लैट्स में भी आमजन ने बिजली बंद रखी।

रानी सती रोड स्थित बाइस्कोप मॉल पर हवाई हमले व दो बम गिरने की काल्पनिक स्थिति मानते हुए मॉक ड्रिल की गई वही रात को हवाई हमले की स्थिति में ब्लैकआउट रखा गया।

वाहनों की लाइट बंद कर उन्हें सड़क किनारे खड़ा कर दिया। सीकर वासियों ने ब्लैक आउट अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।