
प्रशासन के जलभराव के दावे लगातार पानी-पानी हो रहे हैं

शिक्षानगरी से लेकर गांव-ढाणियों तक लोग जलभराव से परेशान है

जिमेदारों के पास राहत का कोई एक्शन प्लान भी नहीं है

विद्यार्थियों के साथ स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

विद्यार्थियों को पानी के भीतर से गुजरना पड़ता है जिससे जूते भी रोजाना भीग जाते है।