
म्यूजिक केवल एंजॉय के लिए नहीं होता, बल्कि ये मेंटल हैल्थ के लिए
भी फायदेमंद है। एक रिसर्च के अनुसार बच्चों को छोटी उम्र से ही संगीत का
प्रशिक्षण देना शुरू कर देना चाहिए। इससे उनमें न केवल संगीत के प्रति
सकारात्मक सोच का विकास होता है बल्कि सीखने की क्षमता भी बेहतर होती है।
अमेरिका की यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट फॉर लर्निंग एंड ब्रेन सांइसेज में हुए
रिसर्च के अनुसार भाषा के अलावा अन्य ध्वनि प्रसंस्करण भी शिशुओं की
बोलचाल क्रियातंत्र को प्रभावित कर सकते हैं।
इसमें बताया गया है कि शिशु
अनुभवों की एक विस्तृत श्रंखला को तेजी से सीखते हैं, ऐसे में संगीत भी एक
महत्वपूर्ण अनुभव है, जो बच्चों के मस्तिष्क विकास को प्रभावित कर सकता है।
इस रिसर्च के लिए 39 शिशुओं का आकलन किया था, इस दौरान उन्होंने शिशुओं को
उनके अभिभावकों के साथ 12 से 15 मिनट के संगीत सत्र का अनुभव कराया था।

Published on:
11 Jun 2016 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
