
इंदौर. नगर निगम यानी परेशानियों का ठिकाना, यह हम नहीं जनता खुद कहने लगी है। टेंडर, वेतन समेत कई घोटालों के सामने आने के बाद अब नया ही मामला सामने आया है। नगर निगम का मस्टरकर्मी अफसर बनकर राजस्व वसूली कर रहा है, वह भी निगम के लिए नहीं... खुद के लिए। वह टैक्स वसूली, नामांतरण, नल कनेक्शन सहित कई काम करवाने के नाम पर खुद के अकाउंट में पैसा लेता है। काम नहीं होने पर खातेदार जब पैसा वापस मांगता है तो वह धमकी देता है कि मकान ही तुड़वा दूंगा। यह रसूखदार और कोई नहीं जोन 14 पर राजस्व विभाग में पदस्थ मस्टरकर्मी मिथुन पंवार है, जो सरकारी गाडि़यों में सवार होकर पॉश कॉलोनियों में घूमता रहता है।
निगम अफसर अनजान या वसूली अभियान के ‘सहयोगी’
एक तरफ तो नगर निगम की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, वहीं दूसरी तरफ निगम के ही कर्मचारी चूना लगा रहे हैं। जोन 14 पर मस्टरकर्मी मिथुन पंवार टैक्स के पैसे निजी बैंक खातों में ट्रान्सफर करवा कर वसूली कर रहा है। वह खाताधारकों से पैसे लेकर गायब हो जाता है। सिर्फ टैक्स वसूली ही नहीं, वह निगम के सभी काम करवाने का ठेका भी जोन क्षेत्र के रहवासियों से ले लेता है। हैरानी की बात तो यह है कि अफसर इस बात से पूरी तरह या तो अनजान हैं या उसके वसूली अभियान में शामिल हैं।
पंवार इन कॉलोनियों में करता है वसूली
मिथुन पंवार जोन 14 में बतौर मस्टरकर्मी पदस्थ है, लेकिन वह राजस्व वसूली का काम करता है। जानकारी है कि वह राजस्व निगम खातों में जमा नहीं करता, बल्कि खुद ही पैसे रख लेता है। वह जोन की सरकारी सुविधाओं का इस्तेमाल कर खुद को बड़ा अफसर बताता है। सिलिकॉन सिटी,पुलक सिटी, शिव सिटी, स्टार सिटी, शप्तश्रंगी नगर आदि में टैक्स वसूली का काम करता है। पंवार को निगम की सरकारी गाड़ी से अक्सर इन क्षेत्रों में देखा जाता है। खाताधारकों से संपत्तिकर आदि वसूल करता है। कई बार तो खाताधारकों को रसीद भी नहीं देता है।
काम के पैसे निजी बैंक खाते में
पंवार ने हाल ही शिव सिटी के एक रहवासी से टैक्स और नामांतरण के नाम पर अपने बैंक खाते में पैसे ले लिए, लेकिन काम नहीं किया और फोन उठाना भी बंद कर दिया।काम नहीं होने पर खाताधारक ने पैसे वापस मांगे और निगम आयुक्त से शिकायत करने बात कही। इस पर पंवार ने उन्हें धमकाया और कहा कि तुम्हारा मकान अवैध बताकर तुड़वा दूंगा। जानकारी है कि कुछ देर बाद पंवार ने अपने कुछ साथियों को भेजकर मकान के फोटो भी खिंचवा लिए। पंवार के कुछ अन्य साथी भी इस ज़ोन पर सक्रिय हैं, जो निगम से नहीं होने के बाद भी खुद को निगम कर्मचारी बताकर जोन पर काम कर रहे हैं। जानकारी है कि पंवार इस जोन पर लंबे समय से काम कर रहा है और पूरे क्षेत्र में उसने अपनी पकड़ बनाई है।
Published on:
06 Sept 2024 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
