नागौर. रामनवमी से पहले ही शहर बुधवार को रामनवमी के रंग में रंगा रहा । खत्रीपुरा स्थित खेल मैदान से भगवा ध्वज के साथ केसरिया रंग में सजी-धजी युवतियां-महिलाएं बाइक पर सवार होकर निकली तो पूरे माहौल में जयश्रीराम के जयघोष गूंजते रहे। मातृशक्तियां पर बाइक सवार होकर रोडवेज डिपो के सामने से होती हुई दिल्ली गेट ए रोड गांधी चौक शिव बाड़ी ब्रह्मपुरी नकाश गेट कलेक्ट्रेट पर स्थित श्रीराम चौराहा परशुराम सर्किल अहिंसा सर्किल नया दरवाजा भूतनाथ महादेव मंदिर होते हुए बख्तासागर जलेश्वर महादेव के मंदिर प्रांगण में पहुंचकर समापन हुई। इस दौरान रास्तों में कई जगहों पर श्रद्धालुओं ने फूलों की बारिश के साथ जय श्रीराम के जयघोष से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। जिन रास्तों से रैली गुजरी, हर कोई श्रद्धा के रंग में रंगा नजर आया। भगवा के साथ लहराते हुए रैली बख्तासागर पार्क पहुंची तो यह पार्क भी भगवा के रंग में बदला रहा। पार्क में हर ओर जय श्रीरा के उद्घोष के साथ श्रद्धालुओं में राम की भक्ति का उत्साह उनके चेहरों पर झलकता रहा। रैली में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत, रामनवमी महोत्सव समिति के अध्यक्ष सूरजमल भाटी, शिवकुमार राव, नगर संघ चालक मांगीलाल बंसल, दिलीप पित्ती, अजय शर्मा, गौरव भाटी, नागरचंद भार्गव, नीलू खड़लोया, बबीता बेनीवाल, अनुपमा उपाध्याय, प्रेरणा शर्मा, माया सांखला, सुधा अग्रवाल, शोभा सारड़ा व मधु सोनी आदि आदि भी इसमें शामिल थे।