
पहाड़ी अंचल में नेटवर्क की समस्या, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परेशान
पहाड़ी अंचल में नेटवर्क की समस्या, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परेशान
सिंगरौली. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण आहार वितरण में गड़बड़ी रोकने ट्रैकर एप सिस्टम लागू किया है लेकिन इस व्यवस्था को लेकर कार्यकर्ताओं ने कई सवाल खड़े किए हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि खासकर ग्रामीण पहाड़ी अंचल के दूर-दराज गांवों में नेटवर्क की समस्या की वजह से सिस्टम का संचालन करना बहुत मुश्किल हो रहा है। जिसके चलते पोषण आहार वितरण में दिक्कतें आ रही हैं।
कैसे बांटें पोषण आहार
नए आदेश के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रति मंगलवार पोषण आहार वितरण करते हुए 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती माताओं का फोटो खींचकर ट्रैकर एप में अपलोड करना है। ताकि पोषण आहार वितरण में पारदर्शिता बनी रहे। कार्यकर्ताओं का कहना है कि नेटवर्क की समस्या से पोषण आहार ट्रैकर एप में डेटा अपलोड करने में कठिनाई हो रही है।
पहाड़ी अंचल में नेटवर्क की समस्या
नेटवर्क प्राब्लम के चलते अंचल में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में यह समस्या और भी गंभीर है। कई स्थानों पर नेटवर्क नहीं आता है। जिससे ट्रैकर एप को खोलने और उस पर जानकारी अपलोड करने में समय लगता है। इसके अलावा जिन माताओं और बच्चों का नाम पोषण आहार लेने के लिए रजिस्टर में दर्ज किया गया है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परेशान
उनमें से कई पलायन कर चुके हैं और उनके स्थान पर उनके परिवार के सदस्य पोषण आहार लेने आते हैं। ऐसे में वितरण के समय मोबाइल पर ओटीपी मांगा जाता है लेकिन कई के पास एंड्रॉयड फोन नहीं होते और कई बार मोबाइल का रिचार्ज नहीं होता। जिसकी वजह से ओटीपी नहीं मिल पाता।
सिस्टम में हो बदलाव
कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस नई व्यवस्था के तहत बच्चों और गर्भवती माताओं के नाम पोषण ट्रैकर एप में ऑनलाइन नहीं जुड़ पाए हैं जिससे उन्हें टेक होम राशन पोषण आहार की प्राप्ति में समस्या हो रही है। सिस्टम में बदलाव की मांग की है।
पोषण ट्रैकर एप एक अच्छी शुरुआत
पोषण ट्रैकर एप एक अच्छी शुरुआत है। आरंभिक चरण में है। नेटवर्क में दिक्कत आ रही है। इसके लाभ को समझ सकें और इस एप का सही तरीके से उपयोग कर सकें। अभी तक किसी भी केंद्र से नेटवर्क की समस्या की शिकायत नहीं आई है। समस्या आती है तो हल करने की कोशिश होगी। राजेन्द्र ङ्क्षसह, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास
Published on:
08 Mar 2025 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
