अब सभी वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र (आरसी) में मोबाइल नम्बर अनिवार्य कर दिया गया है। विशेष अभियान चलाकर मोबाइल नंबर जोड़ा जाएगा।
अब सभी वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र (आरसी) में मोबाइल नम्बर अनिवार्य कर दिया गया है। विशेष अभियान चलाकर मोबाइल नंबर जोड़ा जाएगा। अलवर जिला परिवहन अधिकारी सविता भारद्वाज ने बताया कि सभी वाहन स्वामी कार्यालय में पंजीकृत वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र (आरसी) में मोबाइल नंबर अपडेट करवा लें। वाहन की आरसी में मोबाइल नंबर अपडेट होने से वाहन स्वामी अपने वाहन के संबंध में समस्त जानकारी प्राप्त कर सकेगा।
उन्होंने बताया कि जिले सहित प्रदेशभर में बढ़ते सड़क हादसों पर अकुंश लगाने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है। प्रदेश में नेशनल और स्टेट हाईवे सहित सभी शहरों में यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए ई-डिटेक्शन प्रणाली प्रयोग करते हुए सीधे ई-चालान बनाकर जुर्माना राशि के लिए आरसी पर चढ़ा दी जाएगी और वाहन मालिक को मोबाइल के जरिये चालान भेज दिया जाएगा।
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, जयपुर ने आदेश जारी कर सभी वाहनों की आरसी में मोबाइल नम्बर अनिवार्य करते हुए विशेष अभियान चलाकर मोबाइल नंबर जोडे जाने का निर्णय किया है।
यह भी पढ़ें:
Alwar News: एफसीआई कर रहा गेहूं की खरीद… मंडी में गोदाम हुए फुल