
शहर में स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में माकपा के बैनर तले व्यापारियों ने बुधवार को सिटी डिस्पेंसरी के पास बिजली निगम के एक्सईएन कार्यालय पर धरना दिया।

धरने के दौरान सभा में वक्ताओं ने कहा कि मीटर लगाने वाली कम्पनी जबर्दस्ती करेगी तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

व्यापारियों ने स्मार्ट मीटर के विरोध में ज्ञापन दिया।

निगम के एक्सईएन कार्यालय पर धरना दिया

धरने के बाद निगम के अधिसाशी अभियंता संजीव पारीक धरना स्थल पहुंचे और निगम का पक्ष रखा।