टीवी शो 'आफ द रिकॉर्ड' और एंकर पर 60 दिनों का प्रतिबंध लगा पाकिस्तान सरकार में जल संसाधन मंत्री फैजल वावदा टीवी शो में सेना का जूता लेकर पहुंचे थे
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ( Pakistan ) में अक्सर इमरान खान ( Imran Khan ) के मंत्री अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार इमरान खान के एक मंत्री अपने कारनामे को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं।
दरअसल, पाकिस्तान के एक टीवी कार्यक्रम में इमरान खान सरकार ( Imran Khan Government ) में एक मंत्री सेना का जूता लेकर पहुंच गए। सेना का जूता दिखाकर मंत्री विपक्षी पार्टियों का मजाक बनाया, लेकिन यह मजाक टीवी शो और एंकर को भारी पड़ गया।
पाकिस्तानी मीडिया पर नजर रखने वाली संस्था ने मंत्री के इस हरकत को लेकर खफा हो गई और गुरुवार को टीवी शो समेत एंकर पर 60 दिनों का प्रतिबंध लगा दिया।
बता दें कि पाकिस्तान सरकार में जल संसाधन मंत्री फैजल वावदा ( Faisal Vawda ) ARY न्यूज पर प्रशारित खाशिफ अब्बासी के कार्यक्रम 'आफ द रिकॉर्ड' में आए थे। इस दौरान ये वाकया घटित हुआ।
PEMRA ने टीवी शो और एंकर पर लगाया प्रतिबंध
दरअसल, इमरान खान सरकार में मंत्री फैजल वावदा ने पीएमएल-एन ( PML-N ) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेताओं पर तंज कसने के लिए सेना के जूते को टेबल पर रख दिया। इस पर पीपीपी के नेता कमर जमान कायरा और पीएमएल-एन के जावेद अब्बासी शो से उठकर चले गए।
दोनों ने आरोप लगाया कि एंकर ने मंत्री के इस हरकत को रोकने की कोशिश नहीं की। इसके बाद जब यह वीडियो सबके सामने आया तो पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी ( PEMRA ) ने संज्ञान लेते हुए शो को मीडिया कानून का उल्लंघन करार दिया। साथ ही एंकर काशिफ अब्बासी और उनके शो पर 60 दिनों का प्रतिबंध लगा दिया।
हालांकि मंत्री फैजल वावदा ने अपने बचाव में कहा कि वह सिर्फ विपक्ष का आइना दिखाना चाहते थे। खास तौर से पीएमल-एन पार्टी को, जो बात-बात पर सेना की आलोचना करते रहते हैं और संसद में आर्मी एक्ट का समर्थन करते हैं।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.