26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिहायशी इलाके में गुपचुप तरीके से मोबाइल टॉवर लगाने पर भडक़े लोग

श्रीकरणपुर के वार्ड 23 का मामला, कंपनी प्रतिनिधि खरी-खरी सुनाकर रुकवाया काम

less than 1 minute read
Google source verification
रिहायशी इलाके में गुपचुप तरीके से मोबाइल टॉवर लगाने पर भडक़े लोग

श्रीकरणपुर. वार्ड 23 में मोबाइल कंपनी के प्रतिनिधि के समक्ष रोष जताते लोग। -पत्रिका

श्रीकरणपुर @ पत्रिका. कस्बे के वार्ड 23 में शहीद भगतसिंह पुस्तकालय के निकट आवासीय कॉलोनी के एक अहाते में गुपचुप तरीके से निजी कंपनी का मोबाइल टॉवर लगाने पर शनिवार को लोगों ने विरोध जताया। वहां आए कंपनी प्रतिनिधि को खरी-खरी सुनाने के साथ काम रुकवा दिया।

वार्डवासियों भूपेंद्र ठाकुर, गुरजिंद्रसिंह रिम्पा, डॉ.कर्मजीत सिंह बब्बू व जयप्रकाश जांगिड़ आदि ने बताया कि श्रीगंगानगर मार्ग पर वार्ड 23 में एक अहाते में गुपचुप तरीके से प्राइवेट कंपनी का मोबाइल टॉवर लगाया जा रहा है। इसके लिए अहाते के भीतर मिट्टी खोदकर पक्का आधार भी तैयार कर लिया गया। इस दौरान शनिवार को वहां मोबाइल टॉवर का सामान पहुंचा तो उन्हें इसकी भनक लगी। मामला सामने आने पर वहां आसपास के काफी लोग एकत्र हो गए और मौके पर मिले कंपनी प्रतिनिधि को खरी-खरी सुनाते हुए काम रुकवा दिया। नागरिकों ने मोबाइल टॉवर से निकलने वाले किरणों को मानव स्वास्थय के लिए हानिकारक बताते हुए इसे आवासीय क्षेत्र की बजाय कहीं और खुले स्थान या कृषि भूमि लगाने की बात कही। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने रविवार से अहाते के बाहर धरना लगाने की चेतावनी दी। मौके पर प्रेम लिम्बा, ईश्वर खत्री, मोहन लाल, बलदेव सैन, राजकुमार, हरीश डूडी व रोशन बागड़ी आदि भी मौजूद थे।

एसडीएम व इओ को भी सौंपे ज्ञापन

वार्डवासियों ने बताया कि एक सप्ताह पहले मामला सामने आने पर इस संबंध में एसडीएम व इओ को ज्ञापन सौंपे गए। नागरिकों का विरोध होने पर एकबारगी काम रोक दिया गया लेकिन अब वहां बंद अहाते में गुपचुप तरीके से पक्का आधार बनाकर टॉवर लगाने की तैयारी की जा रही थी। उन्होंने कहा कि यह असहनीय है और इसका जमकर विरोध किया जाएगा। उन्होंने अहाते के बाहर धरना लगाने की चेतावनी दी।