25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वृंदावन बाग मठ का जीर्णोद्धार: मथुरा की तरह वृंदावन बाग मठ में बन रहा परिक्रमा मार्ग

4 माह में भवन निर्माण का पूरा हो जाएगा। सामाजिक गतिविधियों के हॉल बनाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

सागर

image

Rizwan ansari

May 09, 2025

sagar

sagars

शहर के सबसे पुराने वृंदावन बाग मठ का जीर्णोद्धार और पुनर्निर्माण किया जा रहा है। यहां वृंदावन की तर्ज पर परिक्रमा मार्ग का निर्माण तैयारी में है। इस परिक्रमा मार्ग के साथ ही, यहां पर मंदिर के चारों ओर एक 2.5 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर भी निर्माण किया जा रहा है। मंदिर के विस्तारीकरण के काम की शुरुआत परिक्रमा मार्ग से हुई थी। आधा परिक्रमा मार्ग बनकर तैयार हो गया है। इसके साथ संत और भक्त निवास का निर्माण कराया जा रहा है। भारत से आने वाले संतों और भक्तों के लिए संत और भक्त निवास का निर्माण कराया जा रहा है। 4 माह में भवन निर्माण का पूरा हो जाएगा। सामाजिक गतिविधियों के हॉल बनाया जा रहा है।

मेधावी विद्यार्थियों के लिए रुकने का भी होगा इंतजाम

महंत नरहरि दास महाराज ने बताया कि मंदिर के अधीनस्थ जिले में 28 मंदिर है। ग्रामीण क्षेत्रों में ये मंदिर स्थापित हैं। आठों विधानसभा में अधीनस्थ 28 मंदिर के बच्चों को नि:शुल्क आवास व्यवस्था प्रदान की जाएगी। वृंदावन बाग मंदिर का मुख्य द्वार भी गोपालगंज रोड की तरफ से खुल गया है। कुछ महीनों के बाद वृंदावन बाग मंदिर एक नए स्वरूप में सनातनियों के समक्ष होगा। शहर के इस पुराने सनातनी मठ को देखने और ठाकुरजी के दर्शनार्थ अधिक से अधिक भक्त आएं इसी उद्देश्य से मंदिर प्रांगण के बाहरी भाग का पुनर्निर्माण कराया जा रहा है।

8 एकड़ भूमि में होगा विस्तार

मंदिर का विस्तार अब 8 एकड़ क्षेत्र में हो रहा है, जिसमें परिक्रमा मार्ग और रजमार्ग शामिल हो रहे हैं। इस परियोजना की शुरुआत परिक्रमा मार्ग से हो रही है, जिसमें ट्रकों में भरकर लाए गए रज को सागर में बिछाने का आयोजन है। इससे लोगों को मथुरा वृंदावन की तरह ही यहां भी आनंद और सुकून की अनुभूति होगी। मंदिर के चारों ओर लगभग 2.5 किलोमीटर लंबा मार्ग बनकर तैयार हो रहा है। यहां बड़ी संख्या में भक्त दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।