13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो शादीशुदा महिलाओं के बीच शारीरिक संबंध और उनकी अनोखी प्रेम कहानी लेकर आ रहा है आल्ट बालाजी, जानें क्या होगी स्टोरी…

आल्ट बालाजी ( alt balaji ) जल्द ही एक नई वेबसीरीज लेकर आ रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 16, 2020

दो शादिशुदा महिलाओं के बीच शारीरिक संबंध और उनकी अनोखी प्रेम कहानी लेकर आ रहा है आल्ट बालाजी, जानें क्या होगी कहानी...

दो शादिशुदा महिलाओं के बीच शारीरिक संबंध और उनकी अनोखी प्रेम कहानी लेकर आ रहा है आल्ट बालाजी, जानें क्या होगी कहानी...

आल्ट बालाजी ( alt balaji ) जल्द ही एक नई वेबसीरीज लेकर आ रहे हैं। यह लेस्बियन की कहानी पर आधारित है। इस बेवसीरीज में मोनिका डोगरा ( monica dogra ) और रिद्धी डोगरा ( ridhi dogra ) लीड किरदार में हैं। यह मंजू कपूर की किताब अ मैरिड वुमन से ली गई कहानी है।

इस वेबसीरीज में 1992 के दशक को दर्शाया जाएगा। इसकी कहानी कानपुर की अयोध्या की है, जहां एक आस्था नाम की मिडिल क्लास लड़की टीचर की नौकरी कर अपना घर चलाती है। वह एक अच्छी बेटी, मां और पत्नी है। साथ ही उसे पेंटिंग बनाने का शौक है। आस्था हर काम में अव्वल है।

दूसरी ओर पीपलिका नाम की एक लड़की है जो आस्था के बिल्कुल विपरीत है। उसका किसी काम में मन नहीं लगता। इसके बाद आस्था और पीपलिका की मुलाकात होती है और दोनों की जिंदगी बदल जाती है।

दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है। पिछले साल मार्च से ही इसपर काम शुरू कर दिया गया था।