18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिल्पा को प्यार में मिला था धोखा, सबके सामने बोली- मेरा मर्द मुझे किसी दूसरी महिला के लिए चीट करता रहा और…

शिल्पा ने कहा था, ‘ उसने मेरा यूज किया। इसके बाद जब उन्होंने कोई और मिल गया तो मुझे छोड़ दिया। मैं सिर्फ उसी एक आदमी से अपसेट हूं और वह वही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 17, 2020

शिल्पा को प्यार में मिला था धोखा, सबके सामने बोली- मेरा मर्द मुझे किसी दूसरी महिला के लिए चीट करता रहा और...

शिल्पा को प्यार में मिला था धोखा, सबके सामने बोली- मेरा मर्द मुझे किसी दूसरी महिला के लिए चीट करता रहा और...

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार अक्षय कुमार ( akshay kumar ) और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ( twinkle khanna ) की आज शादी की सालगिरह है। शादीशुदा जिंदगी में इतने साल बीत जाने के बावजूद आज भी यह कपल देश के आइडल कपल्स में गिना जाता है। हम सभी जानते हैं कि ट्विंकल से पहले भी अक्षय की लाइफ में कई सारी महिलाएं आई थीं। शादी से पहले अक्षय अपने कथित रिलेशनशिप और अफेयर्स को लेकर काफी सुर्खियों में रहते थे। एक्ट्रेस रेखा से लेकर रवीना टंडन संग अक्षय का लंब अफेयर चला था। लेकिन अक्षय कुमार के साथ जिस एक्ट्रेस का नाम सबसे ज्यादा जुड़ा वो थीं शिल्पा शेट्टी ( shilpa shetty ) । कहा जा ता है कि फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के दौरान दोनों का प्यार परवान चड़ा। दोनों की साथ में आखिरी फिल्म ‘धड़कन’ ( dhadkan ) थी। शिल्पा ने अक्षय संग अपने रिश्ते को लेकर साल 2000 में कहा था कि अक्षय और उनके ब्रेकअप का कारण था कि वह उनके साथ-साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड ट्विंकल के साथ भी थे।

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह कभी मेरे साथ ये करेगा।’ शिल्पा ने कहा था, ‘ट्विंकल के लिए मेरे मन में कुछ नहीं है। मैं बिलकुल भी उनसे अपसेट नहीं हूं। इसमें उनका क्या दोष जब मेरा मर्द मुझे किसी दूसरे के लिए चीट कर रहा है? ऐसे में किसी दूसरी महिला को ब्लेम करने का क्या पॉइंट? यह सिर्फ उसका दोष है।’

शिल्पा ने कहा था, ‘अक्षय कुमार ने मेरा यूज किया। इसके बाद जब उन्होंने कोई और मिल गया तो मुझे छोड़ दिया। मैं सिर्फ उसी एक आदमी से अपसेट हूं और वह वही है। मुझे यकीन है कि उसका किया उसके पास वापस जरूर आएगा। यह सब भूलना आसान नहीं होता है। लेकिन मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास शक्ति है ये सब झेलने और इससे उभरने की। आज वह एक भूला हुआ अध्याय है। मैं उसके साथ दोबारा कभी काम नहीं करूंगी।’

हालांकि अब दोनों स्टार्स अपनी जिंदगी में बेहद आगे बड़ चुके हैं। शिल्पा मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ अपनी शादीशुदा लाइफ में खुश हैं तो वहीं अक्षय और ट्विंकल अपनी लाइफ खूब एन्जॅाय कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग