
सुसनेर. ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन.... जैसे गानों को चरितार्थ करते हुए चीनी कम जैसी फिल्मों को दिशा दिखाने वाली अनूठी सोशल मीडिया लव स्टोरी 2024 सुसनेर में सामने आई है। उम्र से दोगुनी आयु के दूल्हे से शादी का ट्रेंड फिल्मिस्तान से सीधे सुसनेर तक पहुंच गया है। इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद 34 साल की दुल्हन ने दुनिया, समाज और जिम्मेदारियों की जंजीरें तोड़कर 80 वर्ष के दूल्हे से शादी रचाई है। दोनों ने अपने प्यार को पहले कोर्ट में दस्तावेजी अमलीजामा पहनाया फिर मंदिर में गंधर्व विवाह की रस्में भी निभाई। 80 साल के बालूराम और 34 वर्ष की शीला की यह शादी चर्चा का विषय बन गई है। सुसनेर के मगरिया में रहने वाले संतरा के बगीचे के मालिक बालूराम वृद्धावस्था में भी सोशल मीडिया पर सकि्रय हैं। उनके सैकड़ों फैन्स हैं, जिनसे संवाद के लिए लगातार एक्टिव रहते हैं। उनकी पत्नी का निधन हो चुका है, लेकिन 2 बेटियां और एक बेटा है। सभी शादीशुदा हैं और छोटी बेटी की उम्र उनकी नई दुल्हन के आसपास है। पत्नी के दुनिया से जाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर समय बिताना शुरू किया। इसी दौरान उनकी सोशल मीडिया पर मुलाकात महाराष्ट्र के अमरावती स्थित मातोश्री रमाबाई अंबेडकर नगर शीला इंगले से हुई। दोनों में बातें होने लगी और विचारों के साथ मन भी लग गया। यह बातें ही 2024 की अनूठी लव स्टोरी में तब्दील हो गई।
2 बेटियों और एक बेटे के पिता बालू राम और एक बेटा-एक बेटी की मां शीला के शहरों के बीच करीब 550 से 600 किमी की दूरी है। सोशल मीडिया ने इस दूरी को खत्म कर दिया। शीला अपने पति और दोनों बच्चों को छो़ड़कर अमरावती से सुसनेर पहुंच गई। यहां दोनों ने सोमवार को विशेष विवाह अधिनियम के तहत पहले कोर्ट मैरिज की फिर न्यायालय परिसर में स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी (गंधर्व विवाह) रचाई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं भी दी।
बालूराम और शीला के विवाह के फोटो, वीडियो और कोर्ट में दिया शपथपत्र वायरल हो रहे हैं। समाज से मिलीजुली प्रतिकि्रया मिल रही है। हालांकि इस विषय न बालू राम के बच्चे सामने आए हैं और न ही शीला के पति और बच्चों का पक्ष अब तक सामने आ पाया है। शीला की इस लव स्टोरी में एक और बात है। उसके पहले पति का नाम बालू इंगले है, जबकि इस प्रेम विवाह में भी वह बालूराम की दुल्हनिया बनी है।
मैं बिना किसी दबाव के विवाह कर रहा हूं। मुझे विश्वास के साथ सहारा देने वाले जीवनसाथी की जरूरत थी, इसलिए विवाह किया।
बालूराम (80) पिता परथी बागरी, निवासी सुसनेर
मैं विवाह के लिए पूर्णत: बालिग हूं। अपना अच्छा-बुरा समझती हूं। एक-दूसरे का सहारा बनने के लिए विवाह कर रही हूं।
शीला (34) पति बालू इंगले, निवासी अमरावती
Updated on:
02 Apr 2024 12:57 am
Published on:
02 Apr 2024 12:56 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
