नागौर. शहर के वार्ड नंबर एक के जंभेश्वर कॉलोनी में मंगलवार को दिन भर पागल हुए सांड का आतंक रहा। इस दौरान सांड ने आठ जनों को जख्मी करने के साथ ही कई पशुओं को भी घायल कर दिया। घटना की मिलने पर पहुंचे पार्षद गोविंद कड़वा ने नगरपरिषद के मार्फत सांड को पकड़वाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जाता है कि सुबह करीब 10 बजे से पागल हुए सांड का आतंक पूरे क्षेत्र में कायम रहा। पार्षद कड़वा ने बताया कि पहले उन्होंने इसकी सूचना नगरपरिषद में अधिशासी अभियंता हनुमान कापड़ी एवं उपखण्ड अधिकारी गोविंद सिंह भींचर केा बताया। इसके बाद नगरपरिषद की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी। लोगों के सहयोग से बमुश्किल चार घंटे की मशक्कत के बाद सांड को पकड़ा जा सका।