No video available
बारिश से उत्पन्न हुई स्थिति का जायजा लेने के लिए जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा पीपलू उपखंड क्षेत्र के दौरे पर रही।
बारिश से उत्पन्न हुई स्थिति का जायजा लेने के लिए जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा पीपलू उपखंड क्षेत्र के दौरे पर रही। जिला कलक्टर ने बोरखंडी कला लघु बांध के मरम्मत कार्य का किया निरीक्षण किया। बांध के टूटने पर उपखंड प्रशासन ने बचाव व राहत की त्वरित कार्रवाई की। पीपलू से बगड़ी रोड पर स्थित मासी नदी रपट पर लोगों की आवाजाही रोकने के लिए प्रशासन व पुलिस को निर्देश दिए।
मासी बांध में आया साढ़े आठ फीट पानी
जोधपुरिया ,मनोहरपुरिया सहित एक दर्जन गांवों में लगातार हो रही बारिश से नदी नालों में उफान आया हुआ है है। शुक्रवार को क्षेत्र में भारी बारिश हुई। जौधपुरिया के देवनारायण मंदिर के चारो ओर से बांध लबालब भरा हुआ नजर आ रहा है । दिनभर सावन की झडी लगी रही। काले बादल जमकर बरसे ।
खेतों में पानी लबालब
बरसात से गावों में खेतों में भी पानी लबालब भर गया एवं तालाबों में पानी की आवक बढ गई। वहीं शहर में तेज बरसात से कॉलोनियों, मकानों व दुकानों में भी पानी चले जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पडा।
शिक्षक तो आए लेकिन विद्यार्थी नही पहुंचे
बारिश से विद्यालयों में पानी टपकने, कई जगहों पर पानी भरने से समस्या का सामना करना पड़ा। शिक्षकों को जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर, पिकअप, ट्रकों में बैठकर स्कूल तक पहुंचे। वहीं अवकाश घोषित किए जाने से विद्यालयों में शिक्षक तो आए लेकिन विद्यार्थी नही पहुंचे।