
sagar
मोतीनगर थाना क्षेत्र के पथरिया हाट गांव में गुरुवार की रात लगुन में कम रुपए देखकर दूल्हा व उसके परिवार के लोग भड़क गए। दूल्हे ने गुस्से में लगुन की थाली फेंकी और गालीगलौज करते हुए अपने साले पर तलवार से हमला कर दिया। इसके बाद उसके परिवार के लोग भी लड़की पक्ष पर टूट पड़े और लोहे की रॉड व लाठियों से मारपीट की। पीडि़त अपनी जान बचाकर भागे और पैदल-पैदल मोतीनगर थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की। इसके बाद पीडि़त परिवार शुक्रवार शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, जहां पर पथरिया हाट निवासी दूल्हा 22 वर्षीय राजा पुत्र हेमराज उर्फ हेमंत अहिरवार और 50 वर्षीय सरपंच पति अनिल पुत्र छोटेलाल अहिरवार के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर हाथों में मेंहदी लगाए बैठी युवती ने बताया कि 9 मई को उसकी शादी थी, लेकिन दहेज के लोभियों ने एक दिन पहले यानी गुरुवार की रात लगुन लेकर पहुंचे उसके पिता, भाइयों से मारपीट की। घर में शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थीं, रिश्तेदार भी आ गए और हजारों रुपए खर्च हो गया। युवती का कहना था कि इन दहेज के लोभियों पर ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि वह आगे कभी मजबूर को परेशान करने का सोच भी न सकें।
मकरोनिया में पानी की टंकी के पास रहने वाले 73 वर्षीय शंकरलाल पुत्र राजू अहिरवार ने बताया कि उनकी बेटी काजल की शादी पथरिया हाट निवासी राजा पुत्र हेमंत अहिरवार के साथ तय हुई थी। पहले एक मई को लगुन का कार्यक्रम तय हुआ था, लेकिन लड़का पक्ष ने तैयारियां न होने का बोल 8 मई को बुलाया। हम परिवार के साथ गुरुवार रात लगुन लेकर पहुंचे। रात करीब 10 बजे लगुन खुली, जिसमें 12 हजार रुपए नकद, एक मोटर साइकिल, चांदी का नारियल व दूल्हा के परिवार के लिए कपड़े थे। दहेज में 12 हजार रुपए देख दूल्हा राजा अहिरवार उठा और अंदर गया और वापस आकर लगुन की थाली फेंककर गालीगलौज करने लगा। इसके बाद उसने बेटे राजा पर तलवार से हमला कर दिया। आरोपियों ने एक जुट होकर पूरे परिवार के साथ लोहे की रॉड व लाठियों से मारपीट की। शुक्रवार को न तो वह बारात लेकर आए और न ही लगुन का सामान, रुपए और मोटर साइकिल वापस की।
Published on:
10 May 2025 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
