
5 कारोबारियों के 25 ठिकानों पर दूसरे दिन भी चली इनकम टैक्स की सर्चिंग
ज्वेलरी का आकलन करने बुलाए गए वैल्यूअर
सतना . शहर में दूसरे दिन भी 5 व्यापारियों के 25 ठिकानों पर इनकम टैक्स की सर्चिंग चली। बुधवार को आयकर विभाग के अफसरों ने सबसे पहले रामा ग्रुप से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारी के रिकॉर्ड खंगाले। विभिन्न दस्तावेजों की जांच में पता चला कि रामकुमार, सुरेश कुमार और नरेश गोयल ने अपने-अपने कर्मचारियों के नाम पर सप्लाई के लिए कई फर्में खोल रखी हैं। उन्हीं फर्मों से बड़े स्तर पर कारोबार हो रहा है, जिससे जांच एजेंसियों को लेन-देन न पता चले।
ज्वेलरी का आकलन के लिए बुलाए वैल्यूअर
जबलपुर, इंदौर, भोपाल, रायपुर छत्तीसगढ़ समेत सतना के अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच के दौरान पक्के व कच्चे रिकॉर्ड में मिसमैच पाया है। पूछताछ के दौरान कंपनी से जुड़े लोगों ने इनकम टैक्स को कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया। इसलिए जांच का दायरा अन्य दिनों के लिए बढ़ सकता है। इस मामले में आयकर अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। चर्चा है कि यह ङ्क्षवध्य में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। हर दिन बेनामी संपत्तियां मिल रही है।
बैंकों के लॉकर, अकाउंटों का लेनदेन खंगाल रही टीम
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट जबलपुर के ज्वाइंट डायरेक्टर इन्वेस्टिगेशन ङ्क्षवग के जीके शर्मा के नेतृत्व में चल रही सर्चिंग में 80 अफसरों ने रामा ग्रुप के रामकुमार, सुरेश कुमार नरेश गोयल, मेहरोत्रा बिल्डकॉन ग्रुप के अतुल मेहरोत्रा, हुंडी कारोबारी सीताराम अग्रवाल, फ्लोरमिल संचालक संतोष गुप्ता, सेनानी ग्रुप के सुनील सेनानी के बैंक लॉकर, खातों का लेनदेन खंगाला। बड़े स्तर पर ज्वेलरी मिली है। आकलन करने वैल्यूअर बुलाए गए हैं।
वाहनों से निकाला शादी का स्टीकर
मंगलवार को 50 चार पहिया वाहनों में लगा शादी का स्टीकर बुधवार को निकाल दिया गया था। अंदर गुप-चुप सर्चिंग चलती रही है। बाहर जिला पुलिस समेत एसएएफ के जवान तैनात मिले। बाहर से आए लोगों को अंदर प्रवेश वर्जित दिखा। 5 धन्नासेठों के 25 दफ्तर, घर व कारखानों में एक सैकड़ा अफसरों की कार्रवाई से अन्य व्यापारियों में हड़कंप की स्थितियां रही है।
Updated on:
06 Mar 2025 07:06 pm
Published on:
06 Mar 2025 07:05 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
