16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस जिले में बढ़ने लगी लंबी चोंच वाले गिद्धों की संख्या, वन विभाग मॉनिटरिंग में जुटा

रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व सहित बूंदी जिले के जंगलों में गंभीर विलुप्त प्राय लंबी चोंच वाले भारतीय गिद्धों की नेस्टिंग (घोंसले) सामने आए है। इनको टाइगर रिजर्व के कोर-1 क्षेत्र में झरबंधा व कोर-2 के चंबल नदी क्षेत्र में देखा गया है। तथा इनके बच्चे भी वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर वापस घोंसले व जंगल में सुरक्षित छोड़े हैं

2 min read
Google source verification
जिले में बढऩे लगी लंबी चोंच वाले गिद्धों की संख्या

गुढ़ानाथावतान.रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के गुमान बावड़ी क्षेत्र के एक वाटर पॉइंट पर पंख फैलाकर उडऩे का प्रयास करता गिद्ध का बच्चा।

गुढ़ानाथावतान. रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व सहित बूंदी जिले के जंगलों में गंभीर विलुप्त प्राय लंबी चोंच वाले भारतीय गिद्धों की नेस्टिंग (घोंसले) सामने आए है। इनको टाइगर रिजर्व के कोर-1 क्षेत्र में झरबंधा व कोर-2 के चंबल नदी क्षेत्र में देखा गया है। तथा इनके बच्चे भी वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर वापस घोंसले व जंगल में सुरक्षित छोड़े हैं। दो दिन पहले टाइगर रिजर्व क्षेत्र में चंबल नदी के किनारे गिद्ध का एक बच्चा घोंसले से नीचे गिर गया, जिसे वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर कोटा चिडिय़ाघर ले गई तथा प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे वापस घोंसले में सुरक्षित छोड़ दिया। इसी प्रकार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के गुमान बावड़ी क्षेत्र में भी शुक्रवार को गिद्ध का करीब तीन महीने का बच्चा उड़ान भरने की कोशिश करते देखा गया। गश्त कर रहे वनकर्मी उसे बूंदी के पशु चिकित्सालय में लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसकी प्राथमिक चिकित्सा की और स्वस्थ बताया। वन विभाग ने शनिवार सुबह गिद्ध को टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र में छोड़ा दिया तथा मॉनिटङ्क्षरग बढ़ा दी है।

गौरतलब है कि टाइगर रिजर्व में झरबंधा सहित अन्य जगहों पर गिद्धों की नेङ्क्षस्टग देखी जा रही है जो इस संकटग्रस्त प्रजाति के अस्तित्व को बचाने के लिए शुभ संकेत है। लुप्त होने की कगार पर खड़े जैवविविधता के महत्वपूर्ण घटक गिद्धों की संख्या का बढऩा बूंदी में इको टूरिज्म के लिए भी अच्छा संकेत है।

ठंडे बस्ते में गिद्ध संरक्षण योजना
टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने जिले में गिद्धों के संरक्षण की योजना पर गत वर्ष काम शुरू कर दिया था और इसके लिए तैयारियां भी पूरी थी, लेकिन अभी तक योजना पर कोई प्रभावी काम नहीं हो सका है। टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने भोपतपुरा रेंज में भीमलत क्षेत्र के जंगलों में भेडिय़ों के साथ गिद्धों के संरक्षण पर काम शुरू किया था। योजना पर कुछ काम हुआ भी, लेकिन वैज्ञानिक ²ष्टिकोण से गिद्धों का सर्वे और मॉनिटरिंग शुरू नहीं हो पाई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जिले में इस लुप्तप्राय प्रजाति के अस्तित्व को बचाने के लिए फिर से काम शुरू होगा तथा गिद्धों का कुनबा बढ़ेगा।

गिद्धों की चार प्रजातियां
करीब तीन दशक पहले तक आबादी के आसपास किसी मुर्दा मवेशी के आसपास सैंकड़ों की तादात में नजर आने वाले गिद्ध देखते देखते ही रहस्यमयी तरीके से लुप्त प्राय हो गए। बूंदी जिले में भीमलत महादेव, गरड़दा, झरबंधा, भोपतपुरा, खजूरी का नाला कालदां, चंबल नदी व बरड़ क्षेत्र में गिद्ध बहुत कम संख्या में दिखाई देते हैं। यहां गिद्धों की चार प्रजातियां दिखाई देती है जिनमें भारतीय गिद्ध या लोंग बिल्ड वल्चर, रेड हेडेड ङ्क्षकग वल्चर या राजगिद्ध, इजिप्शियन वल्चर व सफेद पीठ वाले गिद्ध प्रमुख है। जिले में भारतीय गिद्धों की संख्या अधिक है लेकिन वास्तविक आंकड़े उपलब्ध नहीं है।

इनका कहना है
रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व के भीमलत क्षेत्र में डब्लूआईआई ने भेडिय़ों की संख्या का पता लगाने के लिए कैमरा ट्रेप लगाए थे, जिनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। गिद्धों की गणना करने का प्रयास कर रहे हैं। जंगल में सोलर पंप लगाकर पेयजल की व्यवस्था व घास के मैदान बनाने का कार्य होने से भेडि़ए व गिद्ध बढऩे लगे है, जिनकी मॉनिटङ्क्षरग की जा रही है।
अरविन्द कुमार झा, उपवन संरक्षक एवं उपक्षेत्र निदेशक रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व, बूंदी