मध्यप्रदेश की राह आसान, 80 किमी दूरी कम होगी
लंबे इंतजार के बाद रोटेदा-मंडावरा सडक़ के निर्माण कार्य को नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों की मध्यप्रदेश जाने की राह आसान हो जाएगी। यह मार्ग बनने के बाद करीब 80 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी।रोटेदा-मंडावरा सडक़ मार्ग दूदू-नैनवां स्टेट हाइवे 37 ए से जुड़ा हुआ है।


कापरेन. सडक़ निर्माण की मंजूरी होने पर खुशी जताते शहरवासी।
कापरेन. लंबे इंतजार के बाद रोटेदा-मंडावरा सडक़ के निर्माण कार्य को नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों की मध्यप्रदेश जाने की राह आसान हो जाएगी। यह मार्ग बनने के बाद करीब 80 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी।रोटेदा-मंडावरा सडक़ मार्ग दूदू-नैनवां स्टेट हाइवे 37 ए से जुड़ा हुआ है। इस मार्ग पर आवागमन को देखते हुए क्षेत्र के लोग लम्बे समय से इस सडक़ के निर्माण की मांग कर रहे है। यह सडक़ मार्ग रामगढ़ विषधारी अभ्यारण्य से होकर गुजर रहा है। रोटेदा गांव के पास चम्बल नदी पुलिया पार कर कोटा जिले की सीमा में प्रवेश करते हुए आगे जाकर मध्यप्रदेश की सीमा को जोड़ता है। रोटेदा से मंडावरा के बीच करीब सात किमी की दूरी है। इसमें वन विभाग एवं अभ्यारण्य का हिस्सा होने से सडक़ का निर्माण कार्य अटका हुआ था। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से वन विभाग की आपत्तियां दूर हो जाने के बाद अब इस सडक़ मार्ग का चौड़ीकरण और सु²ढ़ीकरण का कार्य होगा।
लम्बा घूमकर जाना पड़ता है
रोटेदा-मंडावरा सडक़ का निर्माण नहीं होने से अभी सुल्तानपुर जाने के लिए कापरेन क्षेत्र के लोगों को कोटा होकर जाना पड़ता है। जिससे करीब 80 किमी की लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है। रोटेदा-मंडावरा होकर जाने पर यह दूरी करीब 20 किमी रह जाएगी। मंडावरा बड़ौद होकर मध्यप्रदेश के श्योपुर जाने के लिए भी इस मार्ग की दूरी कम होगी। रोटेदा चम्बल नदी की पुलिया ऊंची होने और सडक़ निर्माण होने पर इस मार्ग पर दिन रात आवागमन होगा। कापरेन और सुल्तानपुर की दूरी घट जाएगी। साथ ही बारां से बूंदी की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।
स्थानीय लोगों ने खुशी जताई
सडक़ निर्माण की स्वीकृति जारी होने पर सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अम्बरीश व्यास के नेतृत्व में विभिन्न संगठनो से जुड़े लोगों ने कस्बे में आतिशबाजी कर खुशी जताई। उन्होंने एक-दूसरे का मुहं मीणा करवाया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का आभार जताया और मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। इस मौके पर प्रदीप नंदवाना, प्रवीण पाटौदी, श्याम पंचौली, रमेश सेन, हरिओम गोस्वामी, रमेश ङ्क्षसह, महावीर पटौदी, हारून पठान, रामदेव गुर्जर समेत कई लोग
मौजूद रहे।
Hindi News / मध्यप्रदेश की राह आसान, 80 किमी दूरी कम होगी