
मोतीनगर थाना पुलिस ने दो दिन पहले बुजुर्ग ऑटो चालक से अड़ीबाजी और मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 28 मई को 55 वर्षीय ऑटो चालक इरफान पुत्र अलताफ अहमद ने शिकायत की थी, जिसमें बताया कि रात करीब 2 बजे तिली अस्पताल के पास गल्लामंडी के पास रहने वाला राजकुमार कोरी व उसका बहनोई मिले और बोले कि उनका ऑटो पलट गया है, इसलिए चकराघाट तक छोड़ दो। चकराघाट पहुंचने के बाद दोनों बोले कि ऑटो चालू नहीं हो रहा है तो उन्हें गल्ला मंडी तक छोड़ दो। इरफान ने राजकुमार के ऑटो को टोचिंग कर खुरई रोड स्थित गल्ला मंडी की ओर ले जाना शुरू किया, इसी दौरान फरियादी इरफान ने 250 रुपए किराया मांगा तो दोनों भड़क गए और उल्टा मदद करने वाले ऑटो चालक से शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगे। रुपए न देने पर आरोपी राजकुमार ने पत्थर से हमला किया, तो उसके साथी ने भी मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और आरोपियों की तलाश शुरू की। शुक्रवार को गल्लामंडी के गढ़ौली खुर्द गांव निवासी 19 वर्षीय राजकुमार पुत्र महेश कोरी और उसके साथी ललितपुर जिले के देवरान गांव निवासी 23 वर्षीय इंद्रजीत पुत्र हरिराम कोरी को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
31 May 2025 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
