
12th Fail Release in China
पिछले साल 27 अक्टूबर को रिलीज हुई 12th Fail मूवी रिकॉर्डतोड़ समय तक सिनेमाघरों में टिकी रही। अब ये मूवी पडोसी देश चीन में भी धमाल मचाने को तैयार है।
हिट ड्रामा मूवी 12th फेल ने हाल ही में थिएटर्स में अपने 25 हफ्ते पूरे किए थे। ये मूवी पिछले साल 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। फिल्म अब पड़ोसी देश चीन में रिलीज होने जा रही है। इस बात को लेकर विक्रांत मैसी ने बड़ा हिंट दिया है। एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने इस बात का खुलासा किया कि मूवी 12th फेल चीन में रिलीज होने जा रही है। विक्रांत ने बताया कि वह फिल्म का प्रमोशन करने के लिए बहुत जल्द चीन जा रहे हैं। इंटरव्यू में मैसी ने कहा, ‘इस पर बात करना बहुत जल्दबाजी होगी लेकिन मैं बहुत एक्साइटेड हूं। ऐसा कुछ होने जा रहा है।'
मूवी पैन इंडिया धमाल मचाने के बाद अब चीन में भी रिलीज के लिए तैयार है। इंटरव्यू में विक्रांत ने बताया कि 12वीं फेल के मेकर्स अब फिल्म को चीन में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म चीन में 20 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। फिल्म 12th फेल को विधु विनोद चोपड़ा ने को-प्रोड्यूस किया है।
Published on:
16 Apr 2024 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
