15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Travelogue: उखीमठ जहां होते हैं शिव के पांचों रूपों के दर्शन

केदारनाथ, मद्महेश्वर, रुद्रनाथ, तुंगनाथ और कल्पेश्वर - देवभूमि उत्तराखंड में स्थित इन पांचों स्थलों को पंच केदार के रूप में जाना जाता है।

2 min read
Google source verification

image

Patrika Desk

May 31, 2022

Omkareshwar Peeth in Ukhimath

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित उखीमठ में स्थित ओमकारेश्वर पीठ। मान्यता है कि यहां महादेव के दर्शन से वही पुण्य मिलता है जो अलग-अलग मंदिरों में जाने पर मिलता है।

संजय शेफर्ड
ट्रैवल राइटर और ब्लॉगर

भगवान शिव अंतर्ध्यान हुए तो उनके धड़ का ऊपरी भाग काठमांडू में प्रकट हुआ, जहां पर पशुपतिनाथ का मंदिर है। बाकी हिस्से गढ़वाल के अन्य भागों में प्रकट हुए, जिनमें केदारनाथ, मद्महेश्वर, रुद्रनाथ, तुंगनाथ और कल्पेश्वर शामिल हैं। देवभूमि उत्तराखंड में स्थित इन पांचों स्थलों को पंच केदार के रूप में जाना जाता है। यह बात मुझे केदारनाथ यात्रा के दौरान रुद्रपयाग से तकरीबन चालीस किमी. की दूरी तय करने के पश्चात उखीमठ पहुंचने पर एक महात्मा जी ने बताई थी।

यह भी उन्होंने ही बताया था कि इसी जगह पर ओमकारेश्वर पीठ स्थित है। मैंने उखीमठ पीठ के बारे में पहले से सुन रखा था इसलिए मन में मंदिर जाने की एक सहज इच्छा हुई और हम उखीमठ तहसील से पैदल ही मंदिर की तरफ चल पड़े। यह वह जगह है जहां पर भगवान शिव को दिवाली के बाद केदारनाथ और दिसंबर में मद्महेश्वर से यहां लाया जाता है और छह महीने तक इसी जगह पर उनकी पूजा की जाती है। मैंने सोचा दर्शन के लिए तो हम जा ही रहे हैं क्यों न शिव के शीतकालीन आवास के भी दर्शन कर लिए जाएं। मंदिर पहुंचकर पता चला कि जो लोग पंच केदार नहीं जा पाते वह उखीमठ स्थित ओमकारेश्वर पीठ में आकर एक साथ पंच केदार दर्शन कर सकते हैं। इस जगह पर भी महादेव के दर्शन से वही पुण्य मिलता है जो अलग-अलग मंदिरों में जाने पर मिलता है। मैंने सबसे पहले ओमकारेश्वर महादेव के दर्शन किए फिर पंच केदार के दर्शन। बाहर निकलने पर मंदिर के पुजारी ने बताया कि उषा (वनासुर की बेटी) और अनिरुद्ध (भगवान कृष्ण के पौत्र) का विवाह यहीं पर हुआ था जिसका मंडप आज भी मौजूद है। इसीलिए, इस स्थान को उषामठ कहा गया था जो बाद में उखीमठ हो गया।

उखीमठ मुख्य रूप से रावलों का निवास है जो केदारनाथ के प्रमुख पुजारी हैं। यह विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए एक तरह से केंद्रबिंदु है। यहीं से केदारनाथ (पहले केदार), मद्महेश्वर (दूसरे केदार), तुंगनाथ (तीसरे केदार) के लिए जाया जाता है। इस जगह पर उषा, शिव भगवान, देवी पार्वती, अनिरुद्ध और मार्तंड को समर्पित कई प्राचीन मंदिर हैं। मुझे पंच केदार की अवधारणा के बारे में और ज्यादा जानने की इच्छा हुई तो मेरे एक साथी ने विस्तार से बताया कि केदारनाथ का मंदिर पांडवों का बनाया हुआ प्राचीन मंदिर है जो कि द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक है। लोग केदारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के बाद ही बद्रीनाथ दर्शन को जाते हैं।

पौराणिक कथा के आधार पर केदारनाथ में महिष (भैंसा) रूपी भगवान शिव के पृष्ठ भाग की शिला की पूजा की जाती है। द्वितीय केदार मद्महेश्वर में नाभि, तुंगनाथ में बाहु, रुद्रनाथ में मुख तथा कल्पेश्वर में जटा है। पांचों मंदिरों के इसी समूह को पंच केदार कहा जाता है। इन सबके दर्शन करने के लिए चारधाम यात्रा के दौरान श्रदालुओं की काफी भीड़ होती है पर जो लोग ऊपर नहीं जा पाते वह उखीमठ में स्थित पंचकेदार दर्शन करके अपनी मनोकामना पूरी कर लेते हैं। तुंगनाथ पर्वत पर स्थित है तुंगनाथ मंदिर जो पंच केदारों में सबसे ऊंचाई पर है। यह मंदिर 1000 वर्ष पुराना माना जाता है। यहां पर शिव की भुजा की पूजा होती है। ऐसा कहा जाता है कि विवाह से पहले पार्वती जी ने इसी जगह पर तपस्या की थी।